शिमला: हिमाचल में स्वाइन फ्लू अब जानलेवा हो गया है. पीजीआई में रोहड़ू के 6 महीने के बच्चे की स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी है. बता दें कि बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया, जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया.
स्वाइन फ्लू से बच्चे की मौत के बाद आईजीएमसी में अलर्ट कर दिया गया है. अस्प्ताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा रहा है. आईजीएमसी में अबतक 61 मरीजो के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 1 मरीज का आइजीएमसी में इलाज चल रहा है.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि अस्प्ताल में पूरी दवाई है, जिससे मरीजों का इलाज किया जा सके. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं. किसी मरीज के आने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है.
डॉ. जनक राज ने कहा कि किसी को भी सर्दी, जुकाम, बदन दर्द की शिकायत होने पर लापरवाही न बरतें और उसका अस्पताल में इलाज करवाए.
ये भी पढ़ें: सरकार की 'खबर': जानिए आज कहां हैं आपके मुख्यमंत्री और मंत्री