रोहड़ू/शिमला: किसानों की मदद के लिए के लिए शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना का फायदा रोहड़ू उपमंडल के बागवानों व किसानों को मिल रहा है. कृषि आय को दोगुना करने की उम्मीद के साथ शुरू की गई इस योजना से रोहड़ू उपमंडल के किसानों व बागवानों को लाभ मिल रहा है.
इस योजना के तहत केंद्र सरकार की दी जा रही राशि सीधे बागवानों व किसानों के खाते डाली जा रही है. इस धनराशि से बागवान सेब के बागीचों में छिड़काव करने के लिए दवाइयों व उन्य समानों की खरीद फरोक्त के लिए कर रहे है, जिससे की फसल के उत्पादन को बढ़ाया जा सके.
इस योजना में 100 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार कर रही है. इसके लिए किसानों व बागवानों को भटकना नहीं पड़ रहा है, बल्कि लाभार्थियों को बैंक जाकर पैसा मिल रहा है. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के हर किसान व बागवान सम्मिलित किया गया है. वहीं, इस योजना योजना की कवरेज को बढ़ाने पर रोहड़ू उपमंडल मे इसके लाभार्थी भी काफी बढ़ गए है .
वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान किसान सम्मान निधि काफी योगदान दे रही है. इस योजना से मिल रहे पैसों से छोटे व गरीब किसान व बागवान बीज व छिड़काव के लिए दवाइयां खरीद रहे हैं और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद कर रहे हैं.
रोहड़ू को-ऑपरेटिव बैंक की सहायक प्रबंधक शीतल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 31 मई तक 1575 बैंक खातों में करीब 25 लाख रूपये आ चुके हैं. इससे बागवानों को अपनी रोजमर्रा को चलाने में काफी फायदा हो रहा है.
बागवान हरीश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री की शुरू की गई इस योजना से सभी बागवानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके चलते हमें दवाइयां भी आधे दाम पर मिल रही है. इसके अलावा बागवान शिवसिंह ने कहा कि दो दो हजार किसान निधि के तहत हमें दिए गए हैं. इससे बागवानों का काफी फायदा हुआ है.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में युवक 1 किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, मामला दर्ज