सरकाघाट: यूथ क्लब सरकाघाट ने चौक ब्राड़ता में चुनाव उम्मीदवारों के लिए रविवार के दिन मंच प्रदान किया. यूथ क्लब सरकाघाट ने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उम्मीदवारों को एक मंच पर लाकर उनकी प्राथमिकताएं साझा करने को कहा गया.
प्रत्याशियों ने जनता के सामने रखा विजन
इस चर्चा में उम्मीदवारों से भाग लिया और अपने विचार जनता के सामने रखे. इस मौके पर चार बीडीसी, तीन जिला परिषद और आठ प्रधान और नौ उप-प्रधान पद के उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इसके अलावा कई वार्ड मेंबर प्रत्याशी भी इस सभा में मौजूद रहे. सभी प्रत्याशियों ने अपना विजन जनता के समाने रखा.
प्रत्याशियों ने जनता को बताया एजेंडा
प्रत्याशियों ने पंचायत में पीएचसी और बैंक शाखा खुलवाने की बात कही ताकि लोगों को घर-द्वार बैंकिंग और स्वास्थ्य की सुविधा मिल सके. इस आयोजन में पंचायत की जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यूथ क्लब सरकाघाट इकाई ने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी और जनता का आभार जताया.
ये भी पढ़ेंः नगर निगम हर वार्ड में शुरू करेगा स्वच्छता पखवाड़े, लोगों से सहयोग की अपील