शिमला: जिला शिमला में बर्फबारी से बंद हुई सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है. हिमपात के बाद शिमला जिले की सभी मुख्य सड़क मार्गों को यातायात के लिए आज दोपहर तक खोल लिया गया है, जबकि 40 से अधिक लिंक रोड अभी भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने 23 जनवरी से दोबारा बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, शिमला जिले के सभी मुख्य मार्गों को आज दोपहर तक यातायात के लिए बहाल कर लिया गया है. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मुख्य मार्गों में नारकंडा, खड़ा पत्थर , कुफरी और खिड़की में आज दोपहर तक बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. जिससे अब जिले के सभी ब्लॉक के लिए सड़क संपर्क बहाल हो गया है.
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिले की 40 से अधिक सड़कें अभी भी बंद हैं. जहां बर्फ हटाने का कार्य चल रहा है. मौसम विभाग ने 23 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से भारी बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके चलते जिले में संबंधित विभागों को तैयार रहने के लिए उचित निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी के बाद अधिक बर्फबारी की आशंका जताई गई है जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को जरूरी सेवाओं को बहाल बनाए रखने के लिए तैयार रहना के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- Avalanche in Lahaul Spiti Himachal: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बर्फीला तूफान, कई खेत मलबे में दबे