शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है. ताजा मामला शिमला जिले के सुन्नी का है. जहां कढारघाट में आज सुबह एक पिकअप गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई है. वहीं, 6 लोगों का इलाज सुन्नी अस्पताल में चल रहा है.सभी घायलों को उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सुन्नी को किंगल से जोड़ने वाले लिंक रोड पर यह हादसा आज सुबह सात बजे हुआ है. पिकअप में ड्राइवर सहित 12 लोग सवार थे. ये सभी कढारघाट से मंडी की ओर जा रहे थे. कढारघाट से कुछ ही दूरी पर ड्राइवर का पिकअप पर से नियंत्रण खो गया और पिकअप गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सुन्नी अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं, तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम होने के बाद शवों का परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
बताया जा रहा है कि पिकअप में मजदूर सवार थे, जो काम पर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पिकअप हादसे का शिकार हो गई. हादसे के कारणों का पता नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि सुबह मौसम खराब था. शायद खराब मौसम में गाड़ी फिसलने की वजह से खाई में गिरी होगी. पुलिस मामले में जांच कर रही है. एसपी संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Himachal Road Accidents: जानलेवा सड़क हादसे, 2022 में 1032 लोगों ने गंवाई थी जान, इस साल सितंबर तक 659 की मौत