ETV Bharat / state

जुब्बल में बोलेरो कैंपर-कार में जोरदार टक्कर, 5 घायल - रोहड़ू अस्पताल

उपमंडल रोहडू के जुब्बल में गुरुवार सुबह दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज रोहडू़ अस्पताल में चल रहा है.

road accident
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 2:29 PM IST

शिमला: उपमंडल रोहडू के जुब्बल में गुरुवार सुबह दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज रोहडू़ अस्पताल में चल रहा है.जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तहसील जुब्बल मेंपटसरीके पास रोहड़ू हाटकोटी सड़क पर एक बोलेरो कैंपर और आल्टो कार में टक्कर हुई. सड़क दुर्घटना मेंआल्टो कार में बैठे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
हादसे में घायल लोगों में सरदाररागटा गांव मंढोल तहसील जुब्बल उम्र 46 साल, भगत सिंह गांव मंढोल उम्र 70, शारुल उम्र 15 और दूसरी गाड़ी बोलेरो कैंपर में बैठे कैलाश गांव खशाधार तहसील चड़गांव उम्र 43 साल, विपन गांव झारडी तहसील बड़सर जिलाहमीरपुर उम्र25साल सभी घायल हुएहैं जिनको इलाज के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया है.एसपी ओमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि की है.

शिमला: उपमंडल रोहडू के जुब्बल में गुरुवार सुबह दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज रोहडू़ अस्पताल में चल रहा है.जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तहसील जुब्बल मेंपटसरीके पास रोहड़ू हाटकोटी सड़क पर एक बोलेरो कैंपर और आल्टो कार में टक्कर हुई. सड़क दुर्घटना मेंआल्टो कार में बैठे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
हादसे में घायल लोगों में सरदाररागटा गांव मंढोल तहसील जुब्बल उम्र 46 साल, भगत सिंह गांव मंढोल उम्र 70, शारुल उम्र 15 और दूसरी गाड़ी बोलेरो कैंपर में बैठे कैलाश गांव खशाधार तहसील चड़गांव उम्र 43 साल, विपन गांव झारडी तहसील बड़सर जिलाहमीरपुर उम्र25साल सभी घायल हुएहैं जिनको इलाज के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया है.एसपी ओमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि की है.

जुब्बल में 2गाड़ियो में टक्कर 5घायल
शिमला।
उपमंण्डल रोहडू के जुब्बल में गुरुवार सुबह दो गाड़ियो में जोर दार टक्कर होने का मामला सामने आया है। घटना में 5लोग घायल हो गए है।

जानकारी के अनुसार आज समय करीब 9: 40 बजे प्रातः  तहसील जुब्बल में  पटसरी  के पास रोहड़ू हाटकोटी सड़क पर एक बलेरो कैंपर न एचपी10ए -9964  व आल्टो कार न  एचपी 52ए- 8188  में जोरदार  टक्कर हुई इस  दुर्घटना में  आल्टो कार में बैठे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है ।
1  सरदार  रागटा पुत्र कुंजी राम गांव मंढोल तहसील जुब्बल उम्र 46 साल
2  भगत सिंह पुत्र दान दास गांव मंढोल उम्र 70
3 शारुल पुत्र सरदार उपरोक्त  उम्र 15
और दूसरी गाड़ी बलेरो कैंपर में बैठे
1  कैलाश पुत्र भर्ती चंद गांव खशाधार तहसील चड़गाव उम्र43 साल
2 विपन पुत्र धर्मपाल गांव झारडी तहसील बड़सर जिला  हमीरपुर उम्र  25  साल
उपरोक्त सभी इस दुर्घटना में घायल हुये  है जिनको इलाज के लिये रोहड़ू अस्पताल ले गया है।
एसपी ओंमापति जंवाल ने मामले की पुस्टि की है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.