शिमला: सुखविंदर सिंह सरकार में नई नियुक्तियों का दौर जारी है. आज रिटायर्ड आईएएस गोपाल शर्मा सीएम के ओएसडी नियुक्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक गोपाल शर्मा ने 1986 में तहसीलदार कुमारसैन के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की .वह 1994 में एचएएस में आए. इसके बाद वह आईएएस में आए और 2009 बैच के आईएएस अधिकारी बने. वह 31 जनवरी 2020 को रिटायर्ड हुए.
एसडीएम नादौन रहे: गोपाल शर्मा एसडीएम के तौर पर नादौन, बड़सर और चंबा में रहे. वह एडीएम चंबा, भरमौर के अलावा संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला, एमडी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक और हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट भी रहे. वह विशेष सचिव सहकारिता, वन , उद्योग और शिक्षा भी रहे.
नियुक्तियों का दौर जारी: वहीं, कुछ दिन पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा बिट्टू को मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया था. प्रदेश के पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की सुरक्षा का जिम्मा डीएसपी बिन्नी मिन्हास को दिया गया है. (Retired IAS Gopal Sharma appointed osd of CM)