शिमला: कालका-शिमला ट्रैक पर सफर के दौरान खूबसूरत वादियों को निहारने के साथ ही अब पर्यटक टेबल पर खाने का लुत्फ भी उठा सकेंगे. रेलवे की ओर से पर्यटकों को यह सुविधा हैरिटेज रेलवे ट्रैक पर ओपन एयर रेस्तरां कोच में दी जाएगी, जिसे जल्द ही ट्रैक पर चलाया जाएगा.
इस नए कोच को कालका वर्कशॉप पर बना कर तैयार कर लिया गया है और इसके ट्रायल भी वहीं किए जा रहे हैं. अब जल्द ही इस कोच को वर्ल्ड हैरिटेज ट्रैक पर सफर के लिए उतारा जाएगा. यह अपनी तरह का पहला ऐसा कोच है जिसे देश में रेलवे की ओर से चलाया जा रहा है.
रेलवे का दावा है कि इससे पहले रेलवे की ओर से इस तरह का कोच देश में कहीं भी नहीं चलाया गया है. कोच की डिजाइनिंग की बात की जाए तो इस कोच में दीवारों की जगह बड़ी बड़ी खुली खिड़कियां लगाई गई है. कोच के अंदर सीटों की जगह टेबल ओर कुर्सियां लगाई गई है जिन पर बैठकर यात्री सफर के दौरान ट्रैक की खूबसूरत वादियों को निहारने के साथ ही अपने पसंदीदा खाने का भी लुत्फ भी ले सकेंगे.
इस सुविधा के मिलने से पर्यटकों का ट्रैक पर सफर का मजा दोगुना हो जाएगा. इतना ही नहीं ओपन एयर रेस्तरां कोच में पर्यटक किसी भी मौसम में सफर का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए बारिश से यात्रियों को बचाने के लिए इस कोच में रेन कर्टेन भी लगाए गए है और रात के समय भी पर्यटक प्राकृतिक खूबसूरती को निहार सके इसके लिए नाईट विजन कैमरे भी लगाए गए है. कोच में किचन के साथ ही टॉयलेट की सुविधा भी दी गई है.
भारतीय रेलवे की ओर से ये कालका-शिमला ट्रैक के लिए दूसरी बड़ी सौगात है जो विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को दी जा रही है. इससे पहले ट्रैक पर रेलवे की ओर से विस्टा डोम पारदर्शी कोच चलाया गया है, जिसे पर्यटकों ने काफी सराहा है अब यह दूसरी सौगात है जो कालका-शिमला ट्रैक को रेलवे की ओर से दी गई है. यह कोच पूरी तरह से ट्रैक पर चलने के लिए तैयार है. अब केवल इसका किराया तय होना बाकी है. यात्रियों को कितने किराए में इस ओपन एयर रेस्तरां कोच में सफर की सुविधा मिल पाएगी इसकी जानकारी रेलवे इस कोच की लॉन्चिंग पर ही देगा. कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर सफर के लिए पर्यटक खासे उत्साहित रहते है. यही वजह है कि रेलवे की ओर से भी इस ट्रैक पर एक के बाद एक अलग-अलग आकर्षक कोच उतारे जा रहे है.