ETV Bharat / state

क्राइम रिपोर्ट: बदमाशों ने किया पुलिस को परेशान, पर्दे की आड़ में चोरी, खुलेआम हुई जिस्मफरोशी - पुलिस जवानों से पत्थरबाजी कर धक्कामुक्की

आज की भागौदड़ और कश्मकश भरी जिदंगी में आपके आसपास क्या घटित हो रहा पता ही नहीं चलता. इसलिए हम सप्ताह भर की जरायम की दुनिया की उन वारदातों से आपको बाखबर करा रहे है...जिनका सीधा ताल्लुक आपसे और हमसे रहा है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 4:38 PM IST

शिमला: प्रदेश की सियासत में निगम चुनाव को शोर था,लेकिन अपराध की दुनिया के खिलाड़ी भी अलग-अलग जगहों पर वारदातों को अंजाम देकर जिम्मेदारों को चुनौती देकर मुंह चिढ़ा रहे थे. बड़ी वारदातें जब सुर्खियां बनीं तो एक बार ऐसा लगा जैसे पुलिस ने अपराधियों को देखकर अपनी आंखों ही बंद कर ली हों.

6 अप्रैल को जिला कांगड़ा-पुलिस थाना नगरोटा बगवां, धर्मशाला और पालमपुर में प्रचार का शोर थम चुका था और अगली सुबह प्रशासन चुनावों को कराने के लिए मुस्तैदी से जुटा था, लेकिन उसी दरमियान रिन नाम के स्थान पर गाड़ी के अंदर अधजली लाश मिलने की खबर ने सबको चौका दिया. इस वारदात को पुलिस हत्या मानकर जांच की दिशा में आगे तो बढ़ रही है, लेकिन इस हत्याकांड के पीछे कितने किरदार पर्दे के पीछे हैं इसके बारे में पुलिस के पास सिर्फ हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 27 वर्षीय पंकज चौधरी के तौर पर की गई है, बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

नहीं खुला हत्या का राज

7 अप्रैल को जिला ऊना-पुलिस थाना गगरेट के गांव जाडला कोईड़ी में धार्मिक संस्थान के सेवादार की ओर से 22 वर्षीय युवती की हत्या कर गाढ़ देने की बात जब आग की तरह फैली तो लोगों के गुस्से के सामने पुलिस महकमे की सांसें फूल गईं. दिनभर आरोपी को अपने हवाले करने के लिए लोगों का हुजूम पुलिस जवानों पर पत्थरबाजी कर धक्कामुक्की करता रहा. आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. आरोपी को भले ही काफी मशक्कत के बाद वहां से पुलिस गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन आरोपी को कैसे निकाला जाए इसके लिए आला अधिकारियों को बाकायदा रिहर्सल करनी पड़ी. इस कहानी के आज के सूरत-ए-हाल की बात की जाए तो हत्या किन कारणों से आरोपी ने की यह राज तो पुलिस नहीं खोल रही है, लेकिन कोर्ट ने आरोपी को आज पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

जैसे सामान की सिफ्टिंग कर रहे हो

पुलिस थाना नूरपुर में लगता है कि बदमाशों पर पुलिस का खौफ नहीं है. दरअसल उपमंडल में 9 अप्रैल को हुई 18 लाख की मशीनों और उपकरणों पर चोर हाथ साफ कर गए. औन्द में जलशक्ति विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाकर पम्प हॉउस से मशीनों और उपकरणों को ऐसे चुराया जैसे पुलिस महकमे को नींद की गोली अपने हाथों से देकर आए हों और अपने मकान की सिफ्टिंग का सामान भर रहे हों.

पर्दा लगाकर दिया वारदात को अंजाम

8 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग बद्दी -पिंजौर पर स्थित एक दुकान का शटर तोड़ कर चोर लाखों रुपये के नए छोटे व बड़े टायर उड़ा ले गए. चोरों ने चोरी करने से पहले दुकान के बाहर पर्दा लगाया और सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़कर सभी सबूत मिटा दिए. वहीं, इन्दौरा उपमण्डल के अंतर्गत मण्ड क्षेत्र में गोली चलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक उद्योगपतियों व स्थानीय लोगों के बीच बहसबाजी के साथ हवाई फायर करने का मामला भी सामने आया. दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया गया.

सलाखों के पीछे भी पहुंचाया

सोलन के धर्मपुर-कसौली रोड पर एक निजी होटल में पुलिस ने बड़ा भंडाफोड़ भी किया. पुलिस ने सूचना के आधार पर होटल में छापा मारकर जुआ व जिस्मफरोशी का एक गिरोह दबोचा. इस कार्रवाई में 13 लाख 92 हजार 200 रुपए की नकदी सहित आरोपियों को पकड़ा गया. वहीं, प्रदेश में कई जगहों पर पुलिस ने मादक पदार्थ पकड़कर नशे का अवैध कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात

शिमला: प्रदेश की सियासत में निगम चुनाव को शोर था,लेकिन अपराध की दुनिया के खिलाड़ी भी अलग-अलग जगहों पर वारदातों को अंजाम देकर जिम्मेदारों को चुनौती देकर मुंह चिढ़ा रहे थे. बड़ी वारदातें जब सुर्खियां बनीं तो एक बार ऐसा लगा जैसे पुलिस ने अपराधियों को देखकर अपनी आंखों ही बंद कर ली हों.

6 अप्रैल को जिला कांगड़ा-पुलिस थाना नगरोटा बगवां, धर्मशाला और पालमपुर में प्रचार का शोर थम चुका था और अगली सुबह प्रशासन चुनावों को कराने के लिए मुस्तैदी से जुटा था, लेकिन उसी दरमियान रिन नाम के स्थान पर गाड़ी के अंदर अधजली लाश मिलने की खबर ने सबको चौका दिया. इस वारदात को पुलिस हत्या मानकर जांच की दिशा में आगे तो बढ़ रही है, लेकिन इस हत्याकांड के पीछे कितने किरदार पर्दे के पीछे हैं इसके बारे में पुलिस के पास सिर्फ हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 27 वर्षीय पंकज चौधरी के तौर पर की गई है, बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

नहीं खुला हत्या का राज

7 अप्रैल को जिला ऊना-पुलिस थाना गगरेट के गांव जाडला कोईड़ी में धार्मिक संस्थान के सेवादार की ओर से 22 वर्षीय युवती की हत्या कर गाढ़ देने की बात जब आग की तरह फैली तो लोगों के गुस्से के सामने पुलिस महकमे की सांसें फूल गईं. दिनभर आरोपी को अपने हवाले करने के लिए लोगों का हुजूम पुलिस जवानों पर पत्थरबाजी कर धक्कामुक्की करता रहा. आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. आरोपी को भले ही काफी मशक्कत के बाद वहां से पुलिस गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन आरोपी को कैसे निकाला जाए इसके लिए आला अधिकारियों को बाकायदा रिहर्सल करनी पड़ी. इस कहानी के आज के सूरत-ए-हाल की बात की जाए तो हत्या किन कारणों से आरोपी ने की यह राज तो पुलिस नहीं खोल रही है, लेकिन कोर्ट ने आरोपी को आज पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

जैसे सामान की सिफ्टिंग कर रहे हो

पुलिस थाना नूरपुर में लगता है कि बदमाशों पर पुलिस का खौफ नहीं है. दरअसल उपमंडल में 9 अप्रैल को हुई 18 लाख की मशीनों और उपकरणों पर चोर हाथ साफ कर गए. औन्द में जलशक्ति विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाकर पम्प हॉउस से मशीनों और उपकरणों को ऐसे चुराया जैसे पुलिस महकमे को नींद की गोली अपने हाथों से देकर आए हों और अपने मकान की सिफ्टिंग का सामान भर रहे हों.

पर्दा लगाकर दिया वारदात को अंजाम

8 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग बद्दी -पिंजौर पर स्थित एक दुकान का शटर तोड़ कर चोर लाखों रुपये के नए छोटे व बड़े टायर उड़ा ले गए. चोरों ने चोरी करने से पहले दुकान के बाहर पर्दा लगाया और सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़कर सभी सबूत मिटा दिए. वहीं, इन्दौरा उपमण्डल के अंतर्गत मण्ड क्षेत्र में गोली चलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक उद्योगपतियों व स्थानीय लोगों के बीच बहसबाजी के साथ हवाई फायर करने का मामला भी सामने आया. दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया गया.

सलाखों के पीछे भी पहुंचाया

सोलन के धर्मपुर-कसौली रोड पर एक निजी होटल में पुलिस ने बड़ा भंडाफोड़ भी किया. पुलिस ने सूचना के आधार पर होटल में छापा मारकर जुआ व जिस्मफरोशी का एक गिरोह दबोचा. इस कार्रवाई में 13 लाख 92 हजार 200 रुपए की नकदी सहित आरोपियों को पकड़ा गया. वहीं, प्रदेश में कई जगहों पर पुलिस ने मादक पदार्थ पकड़कर नशे का अवैध कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात

Last Updated : Apr 10, 2021, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.