ETV Bharat / state

हिमाचल में लॉकडाउन 3.0 के दौरान जारी रहेगा कर्फ्यू, छूट की अवधि बढ़ी - Relaxation period extended

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए पूरे राज्य में कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन सोमवार से कर्फ्यू में छूट मौजूदा चार घंटे से बढ़ाकर पांच घंटे कर दी गई है.

Jairam Cabinet Meeting
जयराम कैबिनेट मीटिंग
author img

By

Published : May 2, 2020, 9:14 PM IST

शिमला: शनिवार को हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में लॉकडाउन व कर्फ्यू में ढील के समय रे साथ साथ राज्य सरकार की ओर से शुरू किए जाने वाले आर्थिक सुधारों पर बात की गई.

इस बैठक में राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए पूरे राज्य में कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन सोमवार से कर्फ्यू में छूट मौजूदा चार घंटे से बढ़ाकर पांच घंटे कर दी गई है. हिमाचल के सभी जिले ग्रीन और ऑरेंज जोन में हैं.

जयराम कैबिनेट में फैसला लिया गया कि कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकानें खुली रहेंगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उपायुक्त अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में दुकानें खोलने के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण और हार्डवेयर की दुकानों को खोलने की भी अनुमति दी गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बारबर की दुकानें, स्पा और सैलून बंद रहेंगे. इसके अलावा ढाबों, मिठाई और अन्य टेकअवे रेस्तरां को भी कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से कैसे करें बच्चों का बचाव, डॉ. अश्विनी कुमार सूद ने ETV से की खास बातचीत

गौरतलब हैें कि पूरे देश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है. इसके चलते हिमाचल के किसी भी जिला को रेड जोन में नहीं रखा गया है. प्रदेश के 12 जिले ग्रीन और ऑरेंज जोन में शामिल है. इनमें ऊना, चंबा, सिरमौर, हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन ऑरेंज जोन में हैं, जबकि बिलासपुर, किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला ग्रीन जोन में हैं. इसी को देखते हुए प्रदेश में अब कर्फ्यू में छूट चार घंटे से बढ़ाकर पांच घंटे कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: डॉ. परमार की दूरदृष्टि से निखरा हिमाचल, ईमान और कलम के धनी थे हिमाचल निर्माता

शिमला: शनिवार को हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में लॉकडाउन व कर्फ्यू में ढील के समय रे साथ साथ राज्य सरकार की ओर से शुरू किए जाने वाले आर्थिक सुधारों पर बात की गई.

इस बैठक में राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए पूरे राज्य में कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन सोमवार से कर्फ्यू में छूट मौजूदा चार घंटे से बढ़ाकर पांच घंटे कर दी गई है. हिमाचल के सभी जिले ग्रीन और ऑरेंज जोन में हैं.

जयराम कैबिनेट में फैसला लिया गया कि कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकानें खुली रहेंगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उपायुक्त अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में दुकानें खोलने के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण और हार्डवेयर की दुकानों को खोलने की भी अनुमति दी गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बारबर की दुकानें, स्पा और सैलून बंद रहेंगे. इसके अलावा ढाबों, मिठाई और अन्य टेकअवे रेस्तरां को भी कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से कैसे करें बच्चों का बचाव, डॉ. अश्विनी कुमार सूद ने ETV से की खास बातचीत

गौरतलब हैें कि पूरे देश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है. इसके चलते हिमाचल के किसी भी जिला को रेड जोन में नहीं रखा गया है. प्रदेश के 12 जिले ग्रीन और ऑरेंज जोन में शामिल है. इनमें ऊना, चंबा, सिरमौर, हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन ऑरेंज जोन में हैं, जबकि बिलासपुर, किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला ग्रीन जोन में हैं. इसी को देखते हुए प्रदेश में अब कर्फ्यू में छूट चार घंटे से बढ़ाकर पांच घंटे कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: डॉ. परमार की दूरदृष्टि से निखरा हिमाचल, ईमान और कलम के धनी थे हिमाचल निर्माता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.