रामपुर: शिमला जिला के रामपुर में पाठ बांग्ला स्थित पीजी कॉलेज खेल मैदान में वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती में तीन पदों के लिए प्रदेश भर के 1200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
जानकारी देते हुए सीसीएफ अनिल ठाकुर ने बताया कि पहले दिन 260 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन 80 अभ्यार्थी ही हाजिर हुए. उन्होंने कहा कि आगे की भर्ती प्रक्रिया जारी है और 15 जून तक चलेगी. बता दें कि अभी तक 65 प्रतिभागियों ने अपना फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास कर दिया है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में होगा सफाई आयोग का गठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य सरकार को दिए निर्देश
भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में ग्राउंड टेस्ट रखा गया है. इस दौरान अभ्यर्थियों की शारीरिक फिटनेस देखी जा रही है. इसके बाद लिखित परीक्षा होगी, इस परीक्षा में मेरिट आधार पर वन रक्षकों की भर्ती की जानी है. सीसीएफ अनिल ठाकुर ने पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी का भी प्रावधान किया गया है.