शिमला: आईजीएमसी में लंबे समय से चल रही नर्सिंग स्टाफ की किल्लत अब नहीं रहेगी. आईजीएमसी को इसी माह 103 नई स्टाफ नर्सें मिल गई हैं. आईजीएमसी प्रशासन ने इन नर्सों को विभिन्न वार्डों में तैनात कर दिया है. नई नर्सों की तैनाती के बाद अब प्रशासन के साथ-साथ मरीजों को भी राहत मिलेगी.
नई स्टाफ नर्सों की तैनाती से पहले उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया गया. एक सप्ताह तक उन्हें दो-दो घंटे का खास प्रशिक्षण भी दिया गया. इसमें उन्हें आईजीएमसी के नियमों से अवगत करवाया गया. इसके अलावा मरीजों की देखरेख किस तरह से करनी है उसके बारे में भी बताया गया. इस बारे में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज ने कहा कि नर्सों ने ज्वाइनिंग शुरू कर दी है. विभिन्न वार्डों में उनकी तैनाती की जाएगी.
आईजीएमसी के कई मुख्य वार्डों में नर्सों की तैनाती की गई है, इसमें आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, कैजुअल्टी, जनरल मेडिसन, सर्जिकल आदि वार्डों में नर्सों की तैनाती की गई है. इन वार्डों में मरीजों की संख्या सबसे अधिक रहती है. ऐसे में यहां पर अब नर्सिंग स्टॉफ पूरा होने के बाद राहत मिलेगी और मरीजों को भी परेशानी नहीं होगी.