शिमला: किसे करना पड़ेगा हार का सामना, कौन पहनेगा जीत का सेहरा? कुछ घंटों बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. राजनीतिक दलों समेत देश की गली-गली में बस यही चर्चा है कि क्या मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे या फिर इस बार राहुल गांधी बीजेपी को मात दे देंगे, चुनावी परिणामों को लेकर देश की जनता बेहद उत्सुक है. र्ईटीवी भारत की संवाददाता ने शिमला पहुंचे पर्यटकों से चुनावी परिणामों के नतीजों को लेकर खास बातचीत की.
देश के निचले राज्यों में पड़ रही गर्मी के चलते शिमला में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. कई पर्यटकों का कहना है कि वो शिमला में ही चुनावी नतीजों पर नजर रखेंगे. वहीं प्रदेश के पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा के पर्यटक अपने राज्यों में जाकर ही चुनावी परिणाम देखगें और अपने समर्थकों की जीत का जश्न भी मनाएंगे.
शिमला में घूमने आए लुधियाना के पर्यटकों ने बताया कि चुनावी नतीजों को लेकर वे बेहद उत्साहित है और आज रात ही शिमला से वापिस अपने क्षेत्र में जाकर चुनावी नतीजे देखेंगे और अपने समथर्क की जीत का जश्न भी मनाएंगे. वहीं, गुजरात के सूरत से आए पर्यटक का कहना है कि वो शिमला में ही चुनावी नतीजों पर नजर रखेंगे और फोन पर या न्यूज चैनल्स के माध्यम से चुनावी परिणामों पर नजर रखेंगे.
देश के सभी राज्यों में 19 मई को वोटिंग समाप्त हो चुकी गई है. ऐसे में अब काफी तादाद में पर्यटकों ने शिमला का रुख किया है. गर्मी की शुरुआत में जहां बहुत कम पर्यटक शिमला पहुच रहे थे, वहीं अब पर्यटकों की आमद में काफी इजाफा हुआ है.