शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में एक महिला के साथ कि गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो आने के बाद लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी सरकार से इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था के बुरे हाल है. आये दिन महिलाओं के साथ मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री के गृह जिले में वृद्ध महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी. वहीं, आज एक युवती के साथ उनके ससुराल वालों के द्वारा मारपीट की गई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इसके शरीर पर नीले निशान नजर आ रहे हैं.
महिला को बुरी तरह पीटा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों में कानून का खोफ खत्म हो गया है. इस युवती के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. जानकरी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार लर लिया है.
ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी से पर्यटकों के खिले चेहरे, 29 जनवरी को प्रदेश में खराब रहेगा मौसम