शिमला: राजधानी में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले थमने की बजाए बढ़ते ही जा रहे है. शिमला के ढली थाना में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
पीड़ित महिला ने ढली थाने में एक ट्रक चालक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता के मुताबिक चालक एक साल से शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना रहा था. एक साल बाद अब आरोपी शादी करने से इन्कार कर रहा है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.