रामपुर: जिला शिमला की रामपुर पुलिस ने शक के आधार पर दिल्ली से एक नाइजीरियन युवक को हिरासत में लिया है. रामपुर थाना में चिट्टे को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दिल्ली के द्वारका से नाइजीरियन युवक से चिट्टा लेने की बात कही थी.
इस जानकारी पर रामपुर पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हुई और थॉमस वासु साली निवासी कैमरून को गिरफ्तार कर रामपुर लाया गया है. एसएचओ रामपुर रविंद्र नेगी ने कहा कि मामले में युवक से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि आए दिन प्रदेश में युवा चिट्टे की गिरफ्त में फंसता ही जा रहा है. इसे लेकर रामपुर पुलिस ने लगातार मुहिम छेड़ी है. इसके तहत कई युवाओं को पकड़ भी लिया है और कई युवाओं को नशा निवारण सेंटर भी भेजा गया है. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 3 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट