ETV Bharat / state

चिट्टा सप्लाई के शक पर रामपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया नाइजीरियन युवक - latest rampur police

जिला शिमला की रामपुर पुलिस ने शक के आधार पर दिल्ली से एक नाइजीरियन युवक को हिरासत में लिया है. रामपुर थाना में चिट्टे को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दिल्ली के द्वारका से नाइजीरियन युवक से चिट्टा लेने की बात कही थी.

Rampur Police arrests Nigerian for chitta supply
चिट्टा सप्लाई के शक पर रामपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया नाइजीरियन युवक
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 3:07 PM IST

रामपुर: जिला शिमला की रामपुर पुलिस ने शक के आधार पर दिल्ली से एक नाइजीरियन युवक को हिरासत में लिया है. रामपुर थाना में चिट्टे को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दिल्ली के द्वारका से नाइजीरियन युवक से चिट्टा लेने की बात कही थी.

इस जानकारी पर रामपुर पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हुई और थॉमस वासु साली निवासी कैमरून को गिरफ्तार कर रामपुर लाया गया है. एसएचओ रामपुर रविंद्र नेगी ने कहा कि मामले में युवक से पूछताछ की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि आए दिन प्रदेश में युवा चिट्टे की गिरफ्त में फंसता ही जा रहा है. इसे लेकर रामपुर पुलिस ने लगातार मुहिम छेड़ी है. इसके तहत कई युवाओं को पकड़ भी लिया है और कई युवाओं को नशा निवारण सेंटर भी भेजा गया है. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 3 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रामपुर: जिला शिमला की रामपुर पुलिस ने शक के आधार पर दिल्ली से एक नाइजीरियन युवक को हिरासत में लिया है. रामपुर थाना में चिट्टे को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दिल्ली के द्वारका से नाइजीरियन युवक से चिट्टा लेने की बात कही थी.

इस जानकारी पर रामपुर पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हुई और थॉमस वासु साली निवासी कैमरून को गिरफ्तार कर रामपुर लाया गया है. एसएचओ रामपुर रविंद्र नेगी ने कहा कि मामले में युवक से पूछताछ की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि आए दिन प्रदेश में युवा चिट्टे की गिरफ्त में फंसता ही जा रहा है. इसे लेकर रामपुर पुलिस ने लगातार मुहिम छेड़ी है. इसके तहत कई युवाओं को पकड़ भी लिया है और कई युवाओं को नशा निवारण सेंटर भी भेजा गया है. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 3 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Intro:रामपुर Body:

रामपुर बुशहर, 31 दिसंबर मीनाक्षी


शिमला जिला की रामपुर पुलिस ने शक के आधार पर एक नाइजीरिया के युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर रवीन्द्र नेगी ने बताया कि रामपुर थाना चीटे को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें चीट्टा लाने वाले आरोपियों ने बताया था कि वे कहां से चीट्टा लाते थे । आरोपियों से पुछ-ताच करने पर रामपुर पुलिस की टीम दिल्ली की और रवाना हुई और बीते कल वहां से एक युवक को कड़ी मुश्क्त से गीरफतार किया गया। इसके बाद इसे रामपुर पुलिस थाना में आज सुबह लाया गया। जहां पर इससे पुछताच की जा रही है। युवक का नाम थमस वासु साली गांव बादलीबू बमेडा कैमरून का रहने वाला है। इसे रामपुर पुलिस दवारका जैन रोड़ से करीब डेड बजे के करीब गीरफतार कर लिया गया। रामपुर से पुलिस की टीम में एएसआई देवराज,राम चंद, गोवींद सिंह, दिनेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, शेर सिंह,जितेन्द्र नेगी शामील थे।
एसएचओ रवीन्द्र नेगी ने बताया कि यह युवक नाईजीरियर है इससे अभी पुछताच की जाएंगी और आगे की कार्रवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि रामपुर से चीट्टी का आरोपी जिसे पहले ही गीरफतार किया गया है उसने इस युवक को पहले भी चीट्टे लेते समय दिल्ली में चीट्टे वाली पार्टी के साथ देखा था।
बता दें कि आए दिन पहाड़ी क्षेत्र रामपुर में भी चीट्टे की गीरफत में युवा फसता ही जा रहा है रामपुर बुशहर के स्थानीय युवक भी दिल्ली से रामपुर में चीट्टी की खेप लाने में अपनी भूमिका निभा रहे है। जिस कारण यहां का युवा भी चीट्टे की चपेट में आ रहे है। जिसको लेकर रामपुर पुलिस ने लगातार मुहिम छेड़ी है । कई युवाओं को पकड़ भी लिया है और कई को नशा निवारण सेंटर भी भेजा गया है। युवाओं को नशे से दुर रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है।









Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.