ETV Bharat / state

रामपुर में चिट्टे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

रामपुर पुलिस ने चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. (rampur police arrested one Person with chitta )

पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस कर रही पूछताछ
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:18 AM IST

रामपुर बुशहर: नशे के खिलाफ अभियान चलाकर रामपुर पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वाले सौदागरों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में रविवार रात करीब 9 बजे पुलिस ने चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के पास से 6.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

शिव मंदिर के पास गिरफ्तार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे के करीब जब पुलिस शिव मंदिर के पास गश्त पर थी, उसी समय अमर शर्मा उम्र 38 साल पुत्र देव राज शर्मा वीपीओ खनेरी तहसील रामपुर जिला शिमला के कब्जे से 6.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. वहींं, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस का अभीयान लगाता जारी रहेगा.

आरोपी से पूछातछ जारी: डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि बीती रात भी अमर शर्मा पुत्र देव राज शर्मा से 6.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को नहीं बक्शा जाएगा. बता दें कि रामपुर पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर नशे का अवैध कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे भेज रही है.

हिमाचल में नशे के खिलाफ अभियान: पहाड़ी राज्य हिमाचल में नशे से दूर रहने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रह सके. पुलिस महकमा लगातार नशे का कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है, लेकिन लगातार मामलों के सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी चिंतित हैं. पुलिस के बड़े अधिकारियों का कहना है कि लगातार सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और युवाओं को भी जागरूक किया जा रहा है.

रामपुर बुशहर: नशे के खिलाफ अभियान चलाकर रामपुर पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वाले सौदागरों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में रविवार रात करीब 9 बजे पुलिस ने चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के पास से 6.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

शिव मंदिर के पास गिरफ्तार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे के करीब जब पुलिस शिव मंदिर के पास गश्त पर थी, उसी समय अमर शर्मा उम्र 38 साल पुत्र देव राज शर्मा वीपीओ खनेरी तहसील रामपुर जिला शिमला के कब्जे से 6.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. वहींं, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस का अभीयान लगाता जारी रहेगा.

आरोपी से पूछातछ जारी: डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि बीती रात भी अमर शर्मा पुत्र देव राज शर्मा से 6.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को नहीं बक्शा जाएगा. बता दें कि रामपुर पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर नशे का अवैध कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे भेज रही है.

हिमाचल में नशे के खिलाफ अभियान: पहाड़ी राज्य हिमाचल में नशे से दूर रहने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रह सके. पुलिस महकमा लगातार नशे का कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है, लेकिन लगातार मामलों के सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी चिंतित हैं. पुलिस के बड़े अधिकारियों का कहना है कि लगातार सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और युवाओं को भी जागरूक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.