रामपुर: हिमाचल प्रदेश में नशे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नशा माफियाओं को पुलिस का बिलकुल भी डर नहीं सता रहा है. वहीं, पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ इन नशा तस्करों पर नकेल कसे हुए है. इसके बावजूद नशा तस्कर पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. अब ताजा मामला शिमला जिले के रामपुर का है, जहां पुलिस ने एक युवक से तालाशी के दौरान 118.7 ग्राम चरस बरामद की है.
युवक से 118.7 ग्राम चरस बरामद: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार देर शाम को झाकड़ी पुलिस थाने की टीम अधिकारी जगदीश के नेतृत्व में रतनपुर में गश्त पर निकली थी. इस दौरान जब पुलिस की गश्त टीम मझेवली लिंक रोड के पास पहुंची तो रतनपुर की तरफ से पैदल आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर डर गया और भागने की कोशिश करने लगा. ऐसे में पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने जब शक के आधार पर युवक की तालाशी ली तो आरोपी युवक से 118.7 ग्राम चरस बरामद की गई.
आरोपी की पहचान राजिंदर सिंह निवासी मघारा, शिमला के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. खबर की पृष्टि डीएसपी रामपुर रामपुर चंद्रशेखर ने की है. उन्होंने बताया कि रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त लगा रही है और नशे का व्यापार करने वालों को बिलकुल भी बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर में भक्त ने देवी मंदिर में जीभ काटकर चढ़ाई, उमड़े भक्त