ETV Bharat / state

रामपुर में फाग मेले के दूसरे दिन देवी-देवताओं की निकली शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - shimla news hindi

रामपुर में जिला स्तरीय फाग मेले के दूसरे दिन शुक्रवार करीब 23 देवी-देवताओं की बाजार में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान देवी- देवता, देवलुओं संग नाचते- गाते राज दरबार पहुंचे और भक्तों को आशीर्वाद दिया. (Phag Festival Shobha Yatra In Rampur)

Phag Festival Shobha Yatra In Rampur
Phag Festival Shobha Yatra In Rampur
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 7:50 PM IST

रामपुर में फाग मेले के दूसरे दिन देवी-देवताओं की निकली शोभायात्रा

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में जिला स्तरीय फाग मेला मनाया जा रहा है. मेले का आज यानी शुक्रवार को दूसरा दिन था. दूसरे दिन करीब 23 देवी-देवताओं की बाजार में शोभायात्रा निकाली गई. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों से रामपुर देवमय हो गया. इस दौरान देवी-देवताओं ने बाजार की परिक्रमा की और लोगों को आशीर्वाद दिया.

फाग मेला देव आस्था का प्रतीक: इस दौरान दिन भर पहाड़ी नाटी का दौर चला. बता दें कि फाग मेला देव आस्था का प्रतीक है. देवी-देवताओं के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फाग मेले में शिमला और कुल्लू से आए 23 देवी- देवता ढोल नगाड़ों की थाप पर देवलुओं के साथ सड़कों पर झूमते हुए राज दरबार पहुंचे. इस दौरान एनएच-5 पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू किया.

शोभायात्रा देखने के लिए उमड़े लोग: देवताओं की इस शोभायात्रा को निहारने के लिए लोगों का भी भारी जमावड़ा बाजार के दोनों और लगा रहा. दोपहर को शुरू हुई देवताओं की शोभायात्रा का क्रम करीब शाम तक चला. पूरे शहर की परिक्रमा कर फिर से देवता राज दरबार परिसर पहुंचे. यहां पर देवताओं ने फिर से राजगद्दी का आर्शीर्वाद लिया और राज दरबार परिसर में अपने चयनित स्थान पर देवता बारी बारी से बैठ गए. वहीं, राज दरबार परिसर में भी अपने इष्ट के समक्ष ही बैठकर इस मेले का आनंद लिया. इतना ही नहीं राज दरबार में हर देवता के समक्ष नाटियों का दौर भी चला. यहां पर बुशहरी नाटी के साथ साथ कुल्लवी नाटी के एक साथ नजारे दिखे. इस मेले के दौरान आपसी मेल मिलाप का मौका मिलता है. खासकर दूर दराज में रहने वाले रिश्तेदार इस मेले में अपने खास रिश्तेदारों से मिलते है.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर सरस मेले में आकर्षण का केंद्र बने सभी 12 जिलों के पारंपरिक व्यंजन

रामपुर में फाग मेले के दूसरे दिन देवी-देवताओं की निकली शोभायात्रा

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में जिला स्तरीय फाग मेला मनाया जा रहा है. मेले का आज यानी शुक्रवार को दूसरा दिन था. दूसरे दिन करीब 23 देवी-देवताओं की बाजार में शोभायात्रा निकाली गई. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों से रामपुर देवमय हो गया. इस दौरान देवी-देवताओं ने बाजार की परिक्रमा की और लोगों को आशीर्वाद दिया.

फाग मेला देव आस्था का प्रतीक: इस दौरान दिन भर पहाड़ी नाटी का दौर चला. बता दें कि फाग मेला देव आस्था का प्रतीक है. देवी-देवताओं के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फाग मेले में शिमला और कुल्लू से आए 23 देवी- देवता ढोल नगाड़ों की थाप पर देवलुओं के साथ सड़कों पर झूमते हुए राज दरबार पहुंचे. इस दौरान एनएच-5 पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू किया.

शोभायात्रा देखने के लिए उमड़े लोग: देवताओं की इस शोभायात्रा को निहारने के लिए लोगों का भी भारी जमावड़ा बाजार के दोनों और लगा रहा. दोपहर को शुरू हुई देवताओं की शोभायात्रा का क्रम करीब शाम तक चला. पूरे शहर की परिक्रमा कर फिर से देवता राज दरबार परिसर पहुंचे. यहां पर देवताओं ने फिर से राजगद्दी का आर्शीर्वाद लिया और राज दरबार परिसर में अपने चयनित स्थान पर देवता बारी बारी से बैठ गए. वहीं, राज दरबार परिसर में भी अपने इष्ट के समक्ष ही बैठकर इस मेले का आनंद लिया. इतना ही नहीं राज दरबार में हर देवता के समक्ष नाटियों का दौर भी चला. यहां पर बुशहरी नाटी के साथ साथ कुल्लवी नाटी के एक साथ नजारे दिखे. इस मेले के दौरान आपसी मेल मिलाप का मौका मिलता है. खासकर दूर दराज में रहने वाले रिश्तेदार इस मेले में अपने खास रिश्तेदारों से मिलते है.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर सरस मेले में आकर्षण का केंद्र बने सभी 12 जिलों के पारंपरिक व्यंजन

Last Updated : Mar 10, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.