ETV Bharat / state

Rampur Phag fair 2023: शिमला और कुल्लू के 25 देवी-देवता करेंगे शिरकत, राज दरबार में होगी नाटी - Phag Festival 2023 in Rampur

रामपुर में फाग मेले का आयोजन 9 से 12 मार्च तक किया जाएगा. इस बार जहां शिमला और कुल्लू के 25 देवी-देवता मेले में शिरकत करेंगे. वहीं, बुशहर कार्निवल के दौरान राज दरबार में नाटी का आयोजन किया जाएगा.

Rampur Phag fair 2023
Rampur Phag fair 2023
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:05 AM IST

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में हो होने वाला जिला स्तरीय ऐतिहासिक व पारंपरिक मेले का आयोजन इस बार भी हर साल की तरह धूमधाम से किया जाएगा. रामपुर में फाग मेला 9 से 12 मार्च तक मनाया जाएगा. मेले के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में बैठक हुई. बैठक में एसडीएम ने नगर परिषद और अन्य विभागों को मेले के दौरान उचित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया.

शिमला और कुल्लू के देवता करेंगे शिरकत: बैठक में बताया गया कि इस बार मेले में शिमला और कुल्लू जिले के 25 देवी- देवता भाग लेंगे. मेले में आने वाले नए देवताओं को जहां 15 प्रतिशत नजराना दिया जाएगा, वहीं पुराने देवी- देवताओं को 5 फीसदी बढ़ा हुआ नजराना दिया जाएगा. इस बार भी मेले के दौरान महानाटी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग और देवलू शामिल होंगे.

नहीं बढ़ाया जाएगा स्टॉल का किराया: वहीं ,कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रामपुर सूरत सिंह नेगी ने कहा कि इस बार स्टॉल का किराया नहीं बढ़ाया गया है. जिस किराए पर गत वर्ष स्टॉल का आंवटन किया गया था, उसी किराए पर इस बार स्टॉल दिया जाएगा. वहीं मेले में आ रहे देवी- देवताओं के नजराने में 5 फीसदी और नए देवी देताओं के लिए 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

राज दरबार में होगा नाटी का आयोजन: वहीं, इस बार भी बुशहर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्निवल में जहां रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, वहीं एक दिन महानाटी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें रामपुर की विभिन्न पंचायतों से आई महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहाड़ी नाटी प्रस्तुत करेंगी. यह नाटी राज दरबार में आयोजित की जाएगी.बता दें कि रामपुर फाग मेले के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें : 9 से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा रामपुर का फाग मेले, 18 देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में हो होने वाला जिला स्तरीय ऐतिहासिक व पारंपरिक मेले का आयोजन इस बार भी हर साल की तरह धूमधाम से किया जाएगा. रामपुर में फाग मेला 9 से 12 मार्च तक मनाया जाएगा. मेले के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में बैठक हुई. बैठक में एसडीएम ने नगर परिषद और अन्य विभागों को मेले के दौरान उचित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया.

शिमला और कुल्लू के देवता करेंगे शिरकत: बैठक में बताया गया कि इस बार मेले में शिमला और कुल्लू जिले के 25 देवी- देवता भाग लेंगे. मेले में आने वाले नए देवताओं को जहां 15 प्रतिशत नजराना दिया जाएगा, वहीं पुराने देवी- देवताओं को 5 फीसदी बढ़ा हुआ नजराना दिया जाएगा. इस बार भी मेले के दौरान महानाटी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग और देवलू शामिल होंगे.

नहीं बढ़ाया जाएगा स्टॉल का किराया: वहीं ,कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रामपुर सूरत सिंह नेगी ने कहा कि इस बार स्टॉल का किराया नहीं बढ़ाया गया है. जिस किराए पर गत वर्ष स्टॉल का आंवटन किया गया था, उसी किराए पर इस बार स्टॉल दिया जाएगा. वहीं मेले में आ रहे देवी- देवताओं के नजराने में 5 फीसदी और नए देवी देताओं के लिए 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

राज दरबार में होगा नाटी का आयोजन: वहीं, इस बार भी बुशहर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्निवल में जहां रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, वहीं एक दिन महानाटी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें रामपुर की विभिन्न पंचायतों से आई महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहाड़ी नाटी प्रस्तुत करेंगी. यह नाटी राज दरबार में आयोजित की जाएगी.बता दें कि रामपुर फाग मेले के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें : 9 से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा रामपुर का फाग मेले, 18 देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.