रामपुर: जिला शिमला के रामपुर नगर परिषद में एक साल से रिक्त चल रहे अध्यक्ष पद को भरने के लिए रविवार को मतदान कराया जाना था, लेकिन बहुमत के आंकड़े से अधिक संख्या में उपस्थित कांग्रेसी पार्षदों ने सुमन घाघटा का नाम सर्वसम्मति से अध्यक्ष तय किया.
बता दें कि एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान और तहसीलदार कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद विपिन ठाकुर की उपस्थिति में कांग्रेस पार्षदों ने मतदान ना करा कर आपसी सहमति से अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था. रविवार को अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद अब सरकार की ओर से शपथ की तिथि निर्धारित की जानी है. चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्टोर में पड़ी पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो को भी मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम के बराबर में टांग कर कांग्रेसियों ने की नारेबाजी.
इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों को लंबे समय तक खाली रखवा कर राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
गौरतलब है कि पिछले साल कांग्रसी पार्षदों ने अपनी ही पार्टी से जुड़ी अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था. जिसके बाद अध्यक्ष के लिए आरक्षित वर्ग की एक और पार्षद को आगे लाया गया था, लेकिन कानूनी पेचीदगियों के चलते उसे अयोग्य करार कर दिया गया था.
वहीं सुमन घाघटा ने बताया की वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और स्थानीय लोगों का आभार प्रकट किया जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि अब वह अपने बचे हुए कार्यकाल में क्षेत्र की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करेंगी.
ये भी पढ़ें: डॉ. राजीव बिंदल ने मां शूलिनी के दरबार में नवाया शीश, कहा: मेरा सबसे पहला टारगेट संगठन को मजबूत करना