रामपुर: शिमला जिला के रामपुर बाजार में मंगलवार को शिक्षिका आत्महत्या मामले में पोस्टमार्टम के समय एक नया मोड़ आया है. शिमला में गुरुवार को पोस्टमार्टम के दौरान मृतिका के कपड़े से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है. सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि डीएसपी अभिमन्यु ने की.
डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि मंगलवार देर शाम निजी स्कूल की शिक्षिका दिव्या कपूर ने अपने घर के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उसने सोशल मीडिया में पोस्ट भी डाली थी, जिसमें संपत्ति विवाद का जिक्र था.
डीएसपी ने बताया कि सुसाइड नोट शिमला में मिला है. सुसाइड नोट में क्या लिखा गया है, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. सुसाइड नोट को सील कर फॉरेंसिंग में भेजा गया है. मृतिका का मोबाइल भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. शिक्षिका के फोन की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है.
अभिमन्यु ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पुलिस ने दिव्या के ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ आरंभ कर दी है. आईपीसी की धारा 306,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
मामले में गुरुवार के दिव्या के परिजनों ने डीएसपी रामपुर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.