ETV Bharat / state

रामपुर-बाघी रूट पर हांफी HRTC बस, ग्रामीणों ने की नई बस चलाने की मांग

रामपुर से ननखड़ी-बाघी रूट पर बार-बार बस एचआरटीसी की बस खराब होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन से जल्द से जल्द नई बस लगाने की मांग उठाई है. (Rampur Baghi route HRTC bus)

Rampur Baghi route HRTC bus
रामपुर से ननखड़ी बाघी बस खराब
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:45 PM IST

रामपुर: हिमाचल के रामपुर से ननखड़ी-बाघी रूट पर बार-बार बस एचआरटीसी की बस खराब होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार शाम को भी उक्त रूट पर फिर से बस खराब हो गई. संतोष कुमार, दयाल, हरबंस कुमार, प्रभु दयाल, नंदलाल, रोशन लाल, लक्की, बंसी लाल, सुरजीत कुमार, गोवर्धन सिंह और गोपाल सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन से जल्द से जल्द नई बस लगाने की मांग उठाई है, ताकि क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े. (Rampur Baghi route HRTC bus)

गौरतलब है कि सड़क खराब होने के चलते ग्रामीणों ने प्रशासन से पहले इस रूट पर नई बस लगाने की मांग की थी, लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा इस रूट पर अभी भी छोटी बस भेजी जा रही है और यह बस बार-बार सड़क पर हांफ जाती है और कभी भी खराब हो जाती है. जिसके चलते सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस के खराब होने से टूटूपानी, खदराला, कड़ीवन, कुठाडी, बागी, नालावन, देवली, रतनाड़ी, कलमोग और नावर वैली के हजारों ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रामपुर डिपो आरएम प्रेमचंद का कहना है कि यदि कोई ऐसी समस्या है, तो रूट पर नई बस को भेजा जाएगा, ताकि ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

रामपुर: हिमाचल के रामपुर से ननखड़ी-बाघी रूट पर बार-बार बस एचआरटीसी की बस खराब होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार शाम को भी उक्त रूट पर फिर से बस खराब हो गई. संतोष कुमार, दयाल, हरबंस कुमार, प्रभु दयाल, नंदलाल, रोशन लाल, लक्की, बंसी लाल, सुरजीत कुमार, गोवर्धन सिंह और गोपाल सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन से जल्द से जल्द नई बस लगाने की मांग उठाई है, ताकि क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े. (Rampur Baghi route HRTC bus)

गौरतलब है कि सड़क खराब होने के चलते ग्रामीणों ने प्रशासन से पहले इस रूट पर नई बस लगाने की मांग की थी, लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा इस रूट पर अभी भी छोटी बस भेजी जा रही है और यह बस बार-बार सड़क पर हांफ जाती है और कभी भी खराब हो जाती है. जिसके चलते सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस के खराब होने से टूटूपानी, खदराला, कड़ीवन, कुठाडी, बागी, नालावन, देवली, रतनाड़ी, कलमोग और नावर वैली के हजारों ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रामपुर डिपो आरएम प्रेमचंद का कहना है कि यदि कोई ऐसी समस्या है, तो रूट पर नई बस को भेजा जाएगा, ताकि ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस और न्यू ईयर पर शिमला में ये रहेगा ट्रैफिक प्लान, शहर में 106 जवान संभालेंगे मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.