शिमलाः सेब सीजन के चलते नारकण्डा में लोगों को हो रही परेशानी को लेकर लोगों ने गुरुवार को विधायक राकेश सिंघा के साथ मिलकर बैठक की और नारकंडा के मुख्य बाजार में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोंगो ने बताया कि नारकण्डा में खोली गई सेब मंडी में फैली गंदगी से रोजाना समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि सेब आढ़तियों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर गंदगी का पसरी हुई है.
बता दें कि नारकण्डा में सड़क के किनारे खुली मंडियों का दूषित पानी और सीवरेज का पानी निचले इलाकों के गांव से होकर बाहर निकलता है. जिसके चलते लोगों के पानी के स्त्रोत दूषित हो गए हैं और पीने के पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है. स्थानीय पंचायतों की महिलाओं की माने तो रोजाना गांव से अपने कामकाज के लिए निकल रही महिलाओं को गाड़ी के ड्राइवर और मजदूर गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं.
राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार इन व्यापारियों से करोड़ों की फीस वसूल करती है, लेकिन इन्हें कोई सुविधाएं नहीं देती. नारकण्डा में मंडी का दायरा बहुत फैला हुआ है और ऐसे में यंहा पर काम कर रहे मजदूर, ड्राइवर और अन्य लोगों की वजह से गन्दगी फैल रही है.
ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान
विधायक राकेश सिंघा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल नहीं हुआ तो आगामी 23 सितम्बर को बड़ा धरना और रोष प्रदर्शन होगा जिसकी जिमेदार सरकार होगी.