ठियोग/शिमला: ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने ठियोग में रुके विकास कार्यों को लेकर निशाना साधा है. विधायक ने कहा कि सरकार ठियोग के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. ठियोग में चल रहे विकास कार्यों और अधूरे कामों को लेकर विधायक ने विधानसभा सत्र में कई सवाल किए, जिसके सरकार कोई जवाब नहीं दे पाई.
विधायक ने कहा कि ठियोग जिला शिमला का मुख्य द्वार है. आज यहां पूरे जिला को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले अस्पताल की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां अस्पताल का ढांचा खड़ा कर दिया गया है, लेकिन स्टाफ की कमी और मशीनों का अभाव है. इसके अलावा टेक्निशियन कई सालों से यहां नहीं हैं, जिससे यहां के लोग शिमला जाने को मजबूर हैं.
ठियोग विधायक ने कहा कि अपना एक साल का वेतन बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार को दिया था, लेकिन आज सरकार ठियोग की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. कई विभागों में कर्मचारियों की कमी है, जिससे काम अधूरे पड़े हैं.
राकेश सिंघा ने कहा कि ढाई साल तक सरकार के पास हाथ जोड़कर देख लिया. इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ, लेकिन अब वे चुप नहीं बैठेंगे. लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए अब सरकार की दशा और दिशा को बदलना होगा, जिससे ठियोग के लोगों को न्याय मिल सके.
ये भी पढ़ें: विजय दिवस स्पेशल: विजय पताका में चमक रहा है हिमाचल के 52 जांबाजों का पवित्र लहू
ये भी पढ़ें: PCC चीफ ने रक्षा मंत्री और CM को लिखा पत्र, किन्नौर-चीन सीमा पर चौकसी बढ़ाने का आग्रह