शिमला: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर और राज्यसभा सदस्य सिकंदर कुमार रविवार 24 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश के दौरे पर (Sikander Kumar will be on Himachal tour ) आ रहे हैं. वे मई के पहले पखवाड़े तक प्रदेश भर में अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे. चुनावी साल (Himachal assembly elections 2022) में सिकंदर कुमार का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अपने हिमाचल प्रवास में राज्यसभा सांसद पार्टी के हिमाचल में स्थापित सभी संगठनात्मक जिलों में बैठकें करेंगे.
ये है सिकंदर कुमार का कार्यक्रम: भाजपा के मीडिया विंग से जुड़े युवा नेता कर्ण नंदा ने बताया कि राज्यसभा सांसद सिकन्दर कुमार 24 अप्रैल को जिला नूरपुर, 25 अप्रैल को जिला चंबा, 26 अप्रैल को जिला कांगड़ा, 27 अप्रैल को जिला देहरा, 28 अप्रैल को जिला पालमपुर, 29 अप्रैल को जिला शिमला, 3 मई को जिला महासू, 4 मई को जिला सोलन, 5 मई को जिला सिरमौर, 6 मई को जिला बिलासपुर, 7 मई को जिला सुंदरनगर, 8 मई को जिला मंडी, 9 मई को जिला कुल्लू, 10 मई को जिला लाहौल स्पीति, 11 मई को रामपुर और 12 मई को रिकांगपिओ में उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में ये नेता रहेंगे मौजूद: इस दौरान वे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों, भाजपा जिला पदाधिकारियों एवं एक अनुसूचित जाति बहुल बूथ की बैठक लेंगे. साथ ही हर जिला में उनके स्वागत और अभिनंदन के कार्यक्रम भी किए जाएंगे. अनुसूचित जाति बैठक में जिला पदाधिकारी जिला पदाधिकारी, जिला से प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा में पदाधिकारी एवं मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
वहीं, भाजपा जिला पदाधिकारी बैठक में जिला पदाधिकारी, जिला से प्रदेश में पदाधिकारी एवं मण्डल पदाधिकारी शामिल होंगे. अनुसूचित जाति बहुल बूथ की बैठक में संबंधित बूथ के त्रिदेव, ग्राम केन्द्र अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख उपस्थित रहेंगे. राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार के प्रवास के दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश सचिव एवं मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश समन्वयक तिलक राज और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितेन कुमार मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का कांगड़ा दौरा, नगरोटा बगवां में किया रोड शो और जनसभा