शिमला: कांग्रेस ने शिमला के ठियोग में प्रियंका वाड्रा की रैली रद्द होने का कारण मौसम खराब होना बताया है. हालांकि अभी तक ये बताया जा रहा था कि सुरक्षा कारणों की वजह से एसपीजी ने ठियोग के आलू मैदान में प्रियंका को रैली करने से मना कर दिया था.
बता दें कि कांग्रेस ने ठियोग में रैली को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी थी. अब प्रियंका वाड्रा का दौरा रद्द होने के बाद अब कांग्रेस ठियोग के आलू मैदान में ही जिला स्तर की रैली का आयोजन किया जाएगा. रैली में शिमला जिला के सात विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रियंका वाड्रा की जगह अब इस रैली को हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर संबोधित करेंगे.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने बताया कि शिमला में 15 मई तक मौसम खराब रहने वाला है, जिसको देखते हुए प्रियंका वाड्रा की ठियोग में रैली को स्थगित करना पड़ा है. प्रियंका वाड्रा 14 मई को अब सुंदरनगर में ही रैली को संबोधित करेंगी. प्रियंका की रैली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नवजोत सिंह सिद्धू और गुलाम नबी आजाद भी प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए आएंगे. पाटिल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को भारी समर्थन मिल रहा है और इस बार प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस ही जीतेगी.