शिमला: लोसकभा चुनाव में मिली हार पर सोमवार को शिमला में कांग्रेस मंथन करेगी. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर शिमला आ रही हैं. कांग्रेस प्रभारी उम्मीदवारों और पदाधिकरियों के साथ हार पर मंथन करेंगी साथ ही उम्मीदवार अपनी रिपोर्ट भी पाटिल को सौंपेंगे. कांग्रेस पार्टी ने हार के कारणों की रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे रजनी पाटिल को सौंपा जाएगा.
सोमवार को पाटिल चारों उम्मीदवारों और कांग्रेस विधायकों से बैठक करेगी जबकि मंगलवार को पार्टी पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं से बैठक कर आगमी रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक में नेताओं के खिलाफ की जा रही सोशल मीडिया पर टिप्पणी का मामला भी गूंजेगा.
विधायक इसको लेकर रजनी पाटिल से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग करने की तैयारी में है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने कहा कि प्रभारी रजनी पाटिल दो दिवसीय दौरे पर शिमला आ रही हैं. सोमवार को लोसकभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की जाएगी. बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.बता दें कि लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. सभी विधानसभा क्षेत्रों जहा कांग्रेस के विधायक भी थे वहां भी बीजेपी को काफी लीड मिली है.