शिमला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने बजट को नवीनता भरा बजट बताया. सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और आज के दौर में बच्चों में कुपोषण कि समस्या बढ़ती जा रही है. मंत्री राजीव सैजल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि बच्चों को फोर्टिफाइड दूध और राशन आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से मिलेगा.
राजीव सैजल ने कहा कि फास्ट फूड से बच्चों में कुपोषण कि समस्या बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री का यह प्रयास सरहनीय है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि इस वर्ष कई तरह से प्रदेश के सामान्य जनमानस को लाभ देने के लिए बजट घोषित किया गया है. मकान बनाने में अक्षम गरीब लोगों को 10,000 मकान इसी साल बनाए जाएंगे, जिनमें नल और बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी. यह वर्ष गरीब के कल्याण के लिए बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
राजीव सैजल ने कहा कि विधवाओं एवं अक्षम व्यक्तियों की पेंशन में 150 रूपये की बढ़ोतरी की गई है. कुल पेंशन के लाभार्थियों में 50 हजार लाभार्थियों का इजाफा किया जाएगा.
ये भी पढें: विधायकों की अनुदान राशी 8 लाख से बढ़ाकर 10 लाख, 'गवर्नर टू सीटिजन' योजनाओं की बढ़ेगी संख्या