शिमला: प्रदेश में सेब की फसल का आर्थिकी में बड़ा योगदान है. इस साल सेब की बंपर फसल हुई है, जिसके चलते सेब के दामों में गिरावट आई है. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने बागवानों को आ रही समस्याओं को लेकर एक कमेटी का गठन कर छह बिंदुआओ की एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसे सरकार को सौंपा जाएगा.
रिपोर्ट में सेब को सुरक्षित रखने के लिए पांच पंचायतों के लिए एक कोल्ड स्टोर खोलने ओर सेब बहुल क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने और दवाइयों पर चेक रखने के सुझाव सरकार को दिए गए हैं. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी में सेब का बहुत बड़ा योगदान है, लेकिन साल दर साल सेब पर संकट मंडरा रहा है. उन्होंने समस्या को लेकर प्रदेश सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की है.
वहीं, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि बागवानों की समस्याओं को लेकर छह बिन्दुओं की रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे 21 अक्तूबर के बाद सीएम जयराम ठाकुर और बागवानी मंत्री को सौंपा जाएगा. इन समस्याओं साल 2020 तक सुलझाने की मांग की जाएगी.