शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने देश व प्रदेश सरकार पर कोरोना महामारी से कारगर ढंग से निपटने में पूरी तरह असफल रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज सरकार ने लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया गया है. वहीं, ऐसे कठिन दौर में कांग्रेस हमेशा जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही है.
कोरोना के राहत कार्यों के लिए जी एस बाली प्रभारी नियुक्त
राजीव शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए कांग्रेस के पूर्व मंत्री जी एस बाली को कोरोना के राहत कार्यों के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि एक रोडमैप तैयार किया जाए, जिसके चलते एक योजनाबद्ध तरीके से लोगों को कोविड-19 से राहत देने का काम किया जाए.
गांधी हेल्पलाइन के लिए जिला कांगड़ा केंद्र
इस दौरान जी.एस. बाली ने कोरोना राहत कार्यों व लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना काल में गांधी हेल्पलाइन पर कितने लोगों ने मदद मांगी, कितने मरीज सामने आए एवं कितने मरीजों को सही मदद मिल पाई इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. इस पूरी मुहिम का केंद्र कांगड़ा जिले को बनाया गया है. चूंकि कांगड़ा में सबसे अधिक संक्रमित मरीज हैं. छोटी-छोटी चिकित्सा किट की मदद से जमीनी स्तर पर कैसे अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई जाए एवं लोकसभा क्षेत्र के अनुसार हर अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचे इस बात को पुख्ता करते हुए एक योजना तैयार कर ली गई है.
जनता से संपर्क में हैं कांग्रेस विधायक
वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों ने अपना एक माह का वेतन पीड़ितों की मदद के लिए प्रदान कर रहे हैं. लोगों की हर सम्भव मदद की जा रही है. कांग्रेस के सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संपर्क में हैं और हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का हाल-चाल पता कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़