शिमलाः राजधानी शिमला में 2 दिन से हो रही भारी बारिश ने नगर निगम की बरसात को लेकर की गई तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. तेज बारिश से जहां शहर भर में नालियों से बाहर सड़कों रास्तों पर पानी बहता नजर आया. वहीं, देव नगर में लोगों के घरों में पानी और मलबा घुस गया. इससे घरों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, घरों में घुसे पानी को देर रात तक लोग बाहर निकालते रहे.
वहीं, देवनगर में तेज बारिश के कारण एक मकान के साथ लगता डंगा गिरने की कगार पर है, जिससे लोगों को अपने भवन पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि भवन मालिकों का कहना है कि स्थानीय पार्षद से कई बार यहां ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने की मांग की गई, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. इसका ये नतीजा हुआ है कि बीती रात को बारिश का सारा पानी भवन के अंदर आ गया. उन्होंने प्रशासन से नुकसान का जायजा लेकर राहत देने की गुहार भी लगाई और नगर निगम से इस क्षेत्र में नालियों को दुरुस्त करने के मांग भी की.
बारिश के पानी ने नगर निगम के दावों की खोली पोल
इसके अलावा शहर भर में नालियां ब्लॉक होने से पानी रास्तों पर बहता रहा. उपनगर संजौली बेमलोई सहित कई क्षेत्रों में रास्तों पर पानी बहने लगा जिससे लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं. हालांकि नगर निगम की ओर से बरसात से निपटने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे और शहर के सभी छोटे-बड़े नालों को दुरुस्त करने की बात कही थी लेकिन बीती रात हुई बारिश के पानी ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है.
नुकसान का जायजा लेने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि बीती रात काफी तेज बारिश हुई है और शहर में हुए नुकसान का जायजा लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि शहर में नगर निगम की ओर से सभी नालियों को दुरुस्त कर दिया गया था लेकिन लोगों की ओर से नालियों में कूड़ा फेंकने के चलते यह नालियां ब्लॉक हो गई हैं जिसके कारण पानी नालियों से बाहर बहता नजर आया. महापौर ने कहा कि इन नालों को जल्द ही दुरुस्त कर दिया जायगा.
कई जगह गिरे पेड़ और डंगे
शहर में हुई भारी बारिश से कई डंगे और पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है. हिमाचल विधानसभा के पास एक पेड़ गिरा है लेकिन इससे कोई नुक्सान नहीं हुआ है. वहीं, हाईकोर्ट के पास डंगा गिरा और कई जगह पर कई गाड़ियों पर मलबा और पत्थर भी गिरे हैं.
ये भी पढ़ेंः- बस स्टैंड हमीरपुर में महिला का हंगामा, 2 घंटे देरी से रवाना हुई HTRC की बस, जानें वजह