ETV Bharat / state

हिमाचल में मई महीने में 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, टूटा पिछले 19 साल का रिकॉर्ड - rainfall in kaja

हिमाचल प्रदेश में मई महीने में ही बरसात शुरू हो गई है. मौसम ऐसा हो चुका है जैसे सर्दी आ गई हो. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि बीते 19 सालों में मई महीने में इतनी बारिश नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

rainfall in himachal
हिमाचल में मई महीने में 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
author img

By

Published : May 31, 2023, 3:54 PM IST

जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मई महीने में जमकर बारिश हो रही है. बुधवार को भी शिमला शहर में करीब तीन घंटे तक जमकर बारिश हुई. इस बार प्रदेश में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मई महीने में अब तक सामान्य से 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. बीते 19 सालों में मई महीने में अब तक इतनी बारिश नहीं हुई थी. लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश का अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक कम चल रहा है. मौसम विभाग अभी 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. इस दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मई महीने में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की फ्रीक्वेंसी भी ज्यादा है और इसका असर भी ज्यादा देखा जा रहा है. मई महीने में प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिली थी और 2004 के बाद इस साल अप्रैल मई के आखिरी सप्ताह में ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. 24 से 30 मई के बीच प्रदेश में 12.9 मिलीलीटर बारिश होती थी, लेकिन इस बार 54.9 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है.

rain in himachal
शिमला में बारिश.

लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है. हिमाचल प्रदेश में मानसून के पहुंचने का समय है जून महीने का होता है, लेकिन प्री मॉनसून में ही अधिक बारिश होने की वजह से इस बार मॉनसून में कम बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही बारिश से फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है.

rainfall in himachal
शिमला. (फाइल फोटो) साभार-सोशल मीडिया.

बारिश से तापमान में गिरावट: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शिमला सहित अधिकार हिस्सों में 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा रही है शिमला शहर में बीते दिन सामान्य तापमान 9 डिग्री तक पहुच गया है. तापमान में आई गिरावट से के मई महीने में दिसम्बर जैसी ठंड का एहसास हो रहा है. लोग गर्म कपड़े पहनकर घरों के बाहर निकल रहे हैं. खासकर बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटक मौसम के बदलाव से परेशान हैं. पर्यटकों को यहां गर्म कपड़े खरीदने पड़ रहे हैं.

Read Also- शिमला सहित प्रदेश में बारिश का दौर शुरू, 9 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट

जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मई महीने में जमकर बारिश हो रही है. बुधवार को भी शिमला शहर में करीब तीन घंटे तक जमकर बारिश हुई. इस बार प्रदेश में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मई महीने में अब तक सामान्य से 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. बीते 19 सालों में मई महीने में अब तक इतनी बारिश नहीं हुई थी. लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश का अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक कम चल रहा है. मौसम विभाग अभी 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. इस दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मई महीने में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की फ्रीक्वेंसी भी ज्यादा है और इसका असर भी ज्यादा देखा जा रहा है. मई महीने में प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिली थी और 2004 के बाद इस साल अप्रैल मई के आखिरी सप्ताह में ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. 24 से 30 मई के बीच प्रदेश में 12.9 मिलीलीटर बारिश होती थी, लेकिन इस बार 54.9 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है.

rain in himachal
शिमला में बारिश.

लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है. हिमाचल प्रदेश में मानसून के पहुंचने का समय है जून महीने का होता है, लेकिन प्री मॉनसून में ही अधिक बारिश होने की वजह से इस बार मॉनसून में कम बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही बारिश से फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है.

rainfall in himachal
शिमला. (फाइल फोटो) साभार-सोशल मीडिया.

बारिश से तापमान में गिरावट: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शिमला सहित अधिकार हिस्सों में 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा रही है शिमला शहर में बीते दिन सामान्य तापमान 9 डिग्री तक पहुच गया है. तापमान में आई गिरावट से के मई महीने में दिसम्बर जैसी ठंड का एहसास हो रहा है. लोग गर्म कपड़े पहनकर घरों के बाहर निकल रहे हैं. खासकर बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटक मौसम के बदलाव से परेशान हैं. पर्यटकों को यहां गर्म कपड़े खरीदने पड़ रहे हैं.

Read Also- शिमला सहित प्रदेश में बारिश का दौर शुरू, 9 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.