ETV Bharat / state

शिमला के कुटासनी में शूटिंग रेंज के साथ बनेगा मल्टीपर्पज स्टेडियम: विक्रमादित्य सिंह

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 7:35 PM IST

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बाईचडी, देवनागर और शकराह पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जन समस्या निवारण कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया. उन्होंने देवनगर मूलबैरी और शकराह में जनसंभाओं को संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर..

PWD Minister Vikramaditya Singh
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का दौरा

शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बाईचडी, देवनागर और शकराह पंचायतों का दौरा कर जन समस्या निवारण कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुटासनी में इनडोर-आउटडोर स्टेडियम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के प्रयासों का नतीजा है, जिन्होंने इस स्टेडियम के लिए राशि स्वीकृत करवाई और वर्तमान में इसका निर्माण कार्य जारी है, उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के साथ एक राज्य स्तरीय शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. शूटिंग रेंज के साथ एक बहुउद्देशीय स्टेडियम की संभावनाएं भी तलाशी जाएगी.

'पंचायत क्षेत्र के लोगों को करवाई जाएगी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुटासनी इंडोर स्टेडियम के तैयार होने के बाद यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ महत्वपूर्ण व्यक्तियों की आवाजाही रहेगी. इसलिए इस स्टेडियम को जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के साथ सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सर्वे आरंभ किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और अगले चार सालों के भीतर हर गांव को सड़क से जोड़ना, शिक्षा के सुदृढ़ीकरण, पेयजल की समस्या का निपटारा, कम वोल्टेज की समस्या को खत्म करना, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पंचायत क्षेत्र के लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

'लोक निर्माण विभाग को हुआ 2000 करोड़ का नुकसान': विक्रमादित्य सिंह ने कहा पिछले शासनकाल में विधायक बनने के बाद विपक्ष में रहते हुए उन्होंने "विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम शुरू किया था, जिसे इस शासन काल में भी निरंतर जारी रखते "मंत्री आपके द्वार" कार्यक्रम का नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत वह स्वयं पंचायत क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण हुई आपदा से प्रदेश की अधिकतर सड़कें अवरुद्ध हुई हैं और लगभग 2000 करोड़ का नुकसान लोक निर्माण विभाग का आंका गया है. उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर सड़कें ठीक करने का कार्य जारी है और अब तक अधिकतर सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है.

पंचायतों में अलग अलग जनसंभाओं को किया संबोधित: कैबिनेट मंत्री ने देवनगर मूलबैरी और शकराह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवनागर थाची सड़क को पुनः पक्का किया जाएगा, जिसके लिए प्रथम चरण में जीरो पॉइंट से 10 किलोमीटर तक की सड़क मेटलिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया बरसात के बाद आरंभ कर दी जाएगी. उन्होंने बाईचड़ी स्कूल मैदान के विस्तारीकरण के लिए 10 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख और देवनगर पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 04 लाख रुपये की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा भी की. उन्होंने दौरान जन समस्याएं भी सुनी और अधिकतर का समाधान मौके पर ही किया. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें: थुनाग में प्रतिभा सिंह ने की सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा, बाढ़ प्रभावितों को मिली एक-एक लाख की राहत राशि

शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बाईचडी, देवनागर और शकराह पंचायतों का दौरा कर जन समस्या निवारण कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुटासनी में इनडोर-आउटडोर स्टेडियम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के प्रयासों का नतीजा है, जिन्होंने इस स्टेडियम के लिए राशि स्वीकृत करवाई और वर्तमान में इसका निर्माण कार्य जारी है, उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के साथ एक राज्य स्तरीय शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. शूटिंग रेंज के साथ एक बहुउद्देशीय स्टेडियम की संभावनाएं भी तलाशी जाएगी.

'पंचायत क्षेत्र के लोगों को करवाई जाएगी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुटासनी इंडोर स्टेडियम के तैयार होने के बाद यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ महत्वपूर्ण व्यक्तियों की आवाजाही रहेगी. इसलिए इस स्टेडियम को जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के साथ सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सर्वे आरंभ किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और अगले चार सालों के भीतर हर गांव को सड़क से जोड़ना, शिक्षा के सुदृढ़ीकरण, पेयजल की समस्या का निपटारा, कम वोल्टेज की समस्या को खत्म करना, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पंचायत क्षेत्र के लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

'लोक निर्माण विभाग को हुआ 2000 करोड़ का नुकसान': विक्रमादित्य सिंह ने कहा पिछले शासनकाल में विधायक बनने के बाद विपक्ष में रहते हुए उन्होंने "विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम शुरू किया था, जिसे इस शासन काल में भी निरंतर जारी रखते "मंत्री आपके द्वार" कार्यक्रम का नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत वह स्वयं पंचायत क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण हुई आपदा से प्रदेश की अधिकतर सड़कें अवरुद्ध हुई हैं और लगभग 2000 करोड़ का नुकसान लोक निर्माण विभाग का आंका गया है. उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर सड़कें ठीक करने का कार्य जारी है और अब तक अधिकतर सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है.

पंचायतों में अलग अलग जनसंभाओं को किया संबोधित: कैबिनेट मंत्री ने देवनगर मूलबैरी और शकराह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवनागर थाची सड़क को पुनः पक्का किया जाएगा, जिसके लिए प्रथम चरण में जीरो पॉइंट से 10 किलोमीटर तक की सड़क मेटलिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया बरसात के बाद आरंभ कर दी जाएगी. उन्होंने बाईचड़ी स्कूल मैदान के विस्तारीकरण के लिए 10 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख और देवनगर पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 04 लाख रुपये की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा भी की. उन्होंने दौरान जन समस्याएं भी सुनी और अधिकतर का समाधान मौके पर ही किया. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें: थुनाग में प्रतिभा सिंह ने की सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा, बाढ़ प्रभावितों को मिली एक-एक लाख की राहत राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.