ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह बोले: जयराम अभी नए सत्ता से बाहर हुए हैं उनको बयानबाजी करते हुए संयम रखना चाहिए - जयराम ठाकुर पर विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रिया

PWD Minister Vikramaditya Singh On Jairam Thakur: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर अभी नए नए सत्ता से बाहर हुए हैं, उनको बयानबाजी करते समय संयम रखना चाहिए.

PWD Minister Vikramaditya Singh On Jairam Thakur
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 5:24 PM IST

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने जो टिप्पणी उनके बारे में की है वो सही नहीं है. पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर अभी नए नए सत्ता से बाहर हुए हैं, उनको बयानबाजी करते समय संयम रखना चाहिए. बता दें कि विक्रमादित्य ने मंडी दौरे के दौरान कहा था कि जयराम ठाकुर अगर हेलीकॉप्टर के बजाय जमीन पर चले होते तो आज सड़कों की हालत खस्ता न होती. जयराम ठाकुर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि विक्रमादित्य पहले अपने विभाग को समझ लें और उसके बाद ही कोई बयानबाजी करें.

खस्ताहाल सड़कों के संबंध में दिए अपने बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि उन्होंने यह बात एक मंत्री नहीं बल्कि एक आम नागरिक के तौर पर दी थी, क्योंकि अपने मंडी, कुल्लू, मनाली, और लाहौल के दौरे के दौरान लोगों ने उनसे सड़कों की खस्ताहाल के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को इस बात को व्यक्तिगत तौर पर लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो विभाग सीएम और पार्टी हाईकमान ने उनको दिए हैं उन पर खरा उतरने की वो कोशिश करेंगे.उन्होंने कहा कि वह जयराम ठाकुर का मान-सम्मान करते हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी मानसिकता हमेशा सीखने की रही है और वो सीखने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने जयराम ठाकुर से कहा कि वह उनके पास भी सीखने आएंगे क्योंकि सीएम के तौर पर उनके पास भी पीडब्ल्यूडी रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने वरिष्ठ नेताओं से भी सीखेंगे.

सुखविंदर सिंह सरकार के आगामी बजट के बारे में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बजट अच्छा रहेगा, जो वादे कांग्रेस ने लोगों से चुनाव में किए हैं उनको बजट में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न विभागों के लिए एलोकेशन भी बढ़ाई जाएगी और फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगाई जाएगी. रोजगार और स्वरोजगार के लिए भी सरकार कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें- जयराम ठाकुर बोले: पहले अपने विभाग का अध्ययन करें विक्रमादित्य सिंह, उसके बाद करें बयानबाजी

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जनता को प्रलोभन देकर हासिल किए वोट: सुरेश कश्यप

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने जो टिप्पणी उनके बारे में की है वो सही नहीं है. पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर अभी नए नए सत्ता से बाहर हुए हैं, उनको बयानबाजी करते समय संयम रखना चाहिए. बता दें कि विक्रमादित्य ने मंडी दौरे के दौरान कहा था कि जयराम ठाकुर अगर हेलीकॉप्टर के बजाय जमीन पर चले होते तो आज सड़कों की हालत खस्ता न होती. जयराम ठाकुर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि विक्रमादित्य पहले अपने विभाग को समझ लें और उसके बाद ही कोई बयानबाजी करें.

खस्ताहाल सड़कों के संबंध में दिए अपने बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि उन्होंने यह बात एक मंत्री नहीं बल्कि एक आम नागरिक के तौर पर दी थी, क्योंकि अपने मंडी, कुल्लू, मनाली, और लाहौल के दौरे के दौरान लोगों ने उनसे सड़कों की खस्ताहाल के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को इस बात को व्यक्तिगत तौर पर लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो विभाग सीएम और पार्टी हाईकमान ने उनको दिए हैं उन पर खरा उतरने की वो कोशिश करेंगे.उन्होंने कहा कि वह जयराम ठाकुर का मान-सम्मान करते हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी मानसिकता हमेशा सीखने की रही है और वो सीखने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने जयराम ठाकुर से कहा कि वह उनके पास भी सीखने आएंगे क्योंकि सीएम के तौर पर उनके पास भी पीडब्ल्यूडी रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने वरिष्ठ नेताओं से भी सीखेंगे.

सुखविंदर सिंह सरकार के आगामी बजट के बारे में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बजट अच्छा रहेगा, जो वादे कांग्रेस ने लोगों से चुनाव में किए हैं उनको बजट में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न विभागों के लिए एलोकेशन भी बढ़ाई जाएगी और फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगाई जाएगी. रोजगार और स्वरोजगार के लिए भी सरकार कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें- जयराम ठाकुर बोले: पहले अपने विभाग का अध्ययन करें विक्रमादित्य सिंह, उसके बाद करें बयानबाजी

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जनता को प्रलोभन देकर हासिल किए वोट: सुरेश कश्यप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.