ETV Bharat / state

बीजेपी वालों से बड़े हिंदू हम हैं, हिमाचल में नहीं चलेगा BJP का हिंदू कार्ड, किसी से सर्टिफिकेट की नहीं जरूरत- विक्रमादित्य सिंह

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 5:32 PM IST

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा का हिंदुत्व कार्ड हिमाचल प्रदेश में नहीं चलेगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ''हम भाजपा वालों से बड़े हिंदू हैं, लेकिन उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है''. पढ़ें पूरी खबर...

PWD Minister Vikramaditya Singh On BJP
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है और हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में भले ही उन्हें शिकस्त मिली हो, लेकिन उनका वोट प्रतिशत नहीं घटा है. हालांकि उन्होंने हार स्वीकार की और कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता उनका दायित्व है. आने वाले लोकसभा चुनाव में वह कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई और मजबूती के साथ करेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा हिंदुत्व की राजनीति करती आई है, लेकिन भाजपा का हिंदुत्व कार्ड हिमाचल प्रदेश में कामयाब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म को राजनीति से जोड़कर आगे चलने का काम करती है, लेकिन हिमाचल में यह कामयाब नहीं होगा. विक्रमादित्य ने कहा कि वह भाजपा से बड़े हिंदू हैं, लेकिन उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, 1 युवक की मौत

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन उन्हें कहना पड़ेगा कि केंद्र उनका सहयोग नहीं कर रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जो सहयोग केंद्र की ओर से मिलना चाहिए था, वह प्रदेश सरकार को नहीं मिला. यहां तक की जो प्रदेश सरकार का अधिकार था, उसे देने में भी केंद्र अड़चनें लग रहा है. आपदा के बावजूद प्रदेश सरकार को कोई बड़ी राहत नहीं मिली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

"बीजेपी जो हिंदुत्व कार्ड मध्य भारत या दूसरे राज्यों में चलाने की कोशिश करते हैं वो हिमाचल में चलने वाला नहीं है. मैं हमेशा कहता हूं कि उनसे बड़े हिंदू हम हैं. हमें किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है."- विक्रमादित्य सिंह, कैबिनेट मंत्री, हिमाचल सरकार

विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार को संदेश दिया कि राजनीति एक तरफ है, लेकिन विकासात्मक कार्यों में केंद्र को प्रदेश सरकार का सहयोग करना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरी होने जा रहा है. जिसको लेकर जिला कांगड़ा में 11 दिसंबर को कार्यक्रम भी आयोजित किया जाने वाला है. उन्होंने कहा कि इसमें कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होगी.

ये भी पढ़ें- भगवान राम के लिए कंबोडिया से अयोध्या आई हल्दी, जोधपुर से पहुंचा 600 किलो गाय का घी

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 1 साल का कार्यकाल चुनौती पूर्ण रहा, लेकिन सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से गारंटीयों को पूरा कर रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने OPS बहाल की. हर विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल स्कूल खोलने की जैसी बातों को शुरू करने का काम किया, जो मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए ई-व्हीकल टैक्सी योजना की शुरुआत की गई. जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 50 फीसदी अनुदान और वाहनों की सरकारी कार्यालय में लगाने का काम किया जाएगा. यह युवाओं को रोजगार देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.

कौन हैं विक्रमादित्य सिंह: विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रहे स्व. 'राजा' वीरभद्र सिंह और मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. प्रतिभा सिंह वर्तमान में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद भी हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह वर्तमान में हिमाचल सरकार में PWD मंत्री हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब भी राजा और राजघरानों की तूती बोलती है.

ये भी पढ़ें- सुखविंदर सरकार के एक साल के जश्न में राहुल गांधी नहीं आएंगे, जानें कौन-कौन आ सकता है मंच पर नजर

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है और हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में भले ही उन्हें शिकस्त मिली हो, लेकिन उनका वोट प्रतिशत नहीं घटा है. हालांकि उन्होंने हार स्वीकार की और कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता उनका दायित्व है. आने वाले लोकसभा चुनाव में वह कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई और मजबूती के साथ करेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा हिंदुत्व की राजनीति करती आई है, लेकिन भाजपा का हिंदुत्व कार्ड हिमाचल प्रदेश में कामयाब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म को राजनीति से जोड़कर आगे चलने का काम करती है, लेकिन हिमाचल में यह कामयाब नहीं होगा. विक्रमादित्य ने कहा कि वह भाजपा से बड़े हिंदू हैं, लेकिन उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, 1 युवक की मौत

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन उन्हें कहना पड़ेगा कि केंद्र उनका सहयोग नहीं कर रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जो सहयोग केंद्र की ओर से मिलना चाहिए था, वह प्रदेश सरकार को नहीं मिला. यहां तक की जो प्रदेश सरकार का अधिकार था, उसे देने में भी केंद्र अड़चनें लग रहा है. आपदा के बावजूद प्रदेश सरकार को कोई बड़ी राहत नहीं मिली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

"बीजेपी जो हिंदुत्व कार्ड मध्य भारत या दूसरे राज्यों में चलाने की कोशिश करते हैं वो हिमाचल में चलने वाला नहीं है. मैं हमेशा कहता हूं कि उनसे बड़े हिंदू हम हैं. हमें किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है."- विक्रमादित्य सिंह, कैबिनेट मंत्री, हिमाचल सरकार

विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार को संदेश दिया कि राजनीति एक तरफ है, लेकिन विकासात्मक कार्यों में केंद्र को प्रदेश सरकार का सहयोग करना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरी होने जा रहा है. जिसको लेकर जिला कांगड़ा में 11 दिसंबर को कार्यक्रम भी आयोजित किया जाने वाला है. उन्होंने कहा कि इसमें कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होगी.

ये भी पढ़ें- भगवान राम के लिए कंबोडिया से अयोध्या आई हल्दी, जोधपुर से पहुंचा 600 किलो गाय का घी

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 1 साल का कार्यकाल चुनौती पूर्ण रहा, लेकिन सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से गारंटीयों को पूरा कर रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने OPS बहाल की. हर विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल स्कूल खोलने की जैसी बातों को शुरू करने का काम किया, जो मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए ई-व्हीकल टैक्सी योजना की शुरुआत की गई. जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 50 फीसदी अनुदान और वाहनों की सरकारी कार्यालय में लगाने का काम किया जाएगा. यह युवाओं को रोजगार देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.

कौन हैं विक्रमादित्य सिंह: विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रहे स्व. 'राजा' वीरभद्र सिंह और मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. प्रतिभा सिंह वर्तमान में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद भी हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह वर्तमान में हिमाचल सरकार में PWD मंत्री हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब भी राजा और राजघरानों की तूती बोलती है.

ये भी पढ़ें- सुखविंदर सरकार के एक साल के जश्न में राहुल गांधी नहीं आएंगे, जानें कौन-कौन आ सकता है मंच पर नजर

Last Updated : Dec 7, 2023, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.