ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह, इंटरनेशनल शूटिंग रेंज के लिए मांगी मदद - PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट की. खेली मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिमला के समीप कटासनी में शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए मदद मांगी. केंद्रीय मंत्री ने भी आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार की हर संभव सहायता की जाएगी.

PWD Minister Vikramaditya Singh met Union Minister Anurag Thakur in Delhi
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 5:25 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट की. खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के समीप कटासनी में शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए अनुराग ठाकुर से मदद मांगी. यह एक इंटरनेशनल स्तर की शूटिंग होगी, जिसमें सभी तरह से आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी.

'इंटरनेशनल शूटिंग रेंज के लिए मांगी मदद': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिमला के कटासनी में शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए भूमि चयनित की है. प्रदेश में निशानेबाजी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां बहुद्देशीय खेल स्टेडियम और 8 लेन का 400 मीटर एथलेटिक्स ट्रैक निर्मित किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन इसके लिए यह स्थल उपयुक्त नहीं पाया गया. ऐसे में यहां पर ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ शूटिंग रेंज और इंडोर बॉक्सिंग हॉल व अन्य इंडोर खेलों के लिए बहुद्देशीय हॉल के निर्माण का निर्णय लिया गया है. खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इस प्रस्तावित शूटिंग रेंज में 10 मीटर, 25 तथा 50 मीटर शूटिंग रेंजऔर फाइनल प्रतियोगिता के लिए शूटिंग रेंज हॉल, मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए इंडोर हॉल निर्मित करने का प्रस्ताव है.

'निशानेबाजी में प्रदेश को युवाओं को मिलेगा मौका': विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री से इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति देने का आग्रह किया ताकि यहां खेलों के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए विशेषज्ञ व अनुभवी सलाहकार नियुक्त किए जाएं, ताकि प्रस्तावित शूटिंग रेंज का एस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ की जा सके. उन्होंने कहा कि शूटिंग रेंज स्थापित होने से प्रदेश के युवाओं को निशानेबाजी में अपनी प्रतिभा में निखारने का बेहतरी मौका मिलेगा. जिससे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार को इस बारे में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: बोरिया बिस्तर पैक करने की चेतावनी: विक्रमादित्य बोले- युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो ठेकेदारों की खैर नहीं, परियोजना के खिलाफ देंगे धरना

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट की. खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के समीप कटासनी में शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए अनुराग ठाकुर से मदद मांगी. यह एक इंटरनेशनल स्तर की शूटिंग होगी, जिसमें सभी तरह से आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी.

'इंटरनेशनल शूटिंग रेंज के लिए मांगी मदद': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिमला के कटासनी में शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए भूमि चयनित की है. प्रदेश में निशानेबाजी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां बहुद्देशीय खेल स्टेडियम और 8 लेन का 400 मीटर एथलेटिक्स ट्रैक निर्मित किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन इसके लिए यह स्थल उपयुक्त नहीं पाया गया. ऐसे में यहां पर ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ शूटिंग रेंज और इंडोर बॉक्सिंग हॉल व अन्य इंडोर खेलों के लिए बहुद्देशीय हॉल के निर्माण का निर्णय लिया गया है. खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इस प्रस्तावित शूटिंग रेंज में 10 मीटर, 25 तथा 50 मीटर शूटिंग रेंजऔर फाइनल प्रतियोगिता के लिए शूटिंग रेंज हॉल, मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए इंडोर हॉल निर्मित करने का प्रस्ताव है.

'निशानेबाजी में प्रदेश को युवाओं को मिलेगा मौका': विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री से इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति देने का आग्रह किया ताकि यहां खेलों के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए विशेषज्ञ व अनुभवी सलाहकार नियुक्त किए जाएं, ताकि प्रस्तावित शूटिंग रेंज का एस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ की जा सके. उन्होंने कहा कि शूटिंग रेंज स्थापित होने से प्रदेश के युवाओं को निशानेबाजी में अपनी प्रतिभा में निखारने का बेहतरी मौका मिलेगा. जिससे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार को इस बारे में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: बोरिया बिस्तर पैक करने की चेतावनी: विक्रमादित्य बोले- युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो ठेकेदारों की खैर नहीं, परियोजना के खिलाफ देंगे धरना

Last Updated : Apr 12, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.