ETV Bharat / state

हिमाचल के 269 TGT और लेक्चरर को सरकार ने दिया पदोन्नति का तोहफा - शिमला हिंदी न्यूज

पदोन्नतियों की राह ताक रहे 269 टीजीटी और लेक्चरर को सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दे दिया है. सरकार ने इन्हें पदोन्नत कर मुख्य अध्यापक बनाया है. मामला कोर्ट में विचारधीन होने के चलते पिछले दो सालों से पदोन्नतियां नहीं हो पा रही थी. विवाद सुलझ जाने के बाद शिक्षक लगातार सरकार पर इसके लिए दबाव बना रहे थे.

Promotion of 269 TGT and lectures in Himachal
फोटो.
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 8:03 PM IST

शिमला: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पदोन्नतियों की राह ताक रहे 269 टीजीटी और लेक्चरर को सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दे दिया है. सरकार ने इन्हें पदोन्नत कर मुख्य अध्यापक बनाया है. पदोन्नति के साथ इन्हें नए स्थानों पर तैनाती दी है.

पदोन्नति के साथ ही शिक्षकों को 31 दिसंबर तक नए पदों पर ज्वाइन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं और यदि तय समय पर ज्वाइनिंग नहीं करते तो इनकी पदोन्नति को विड्रो कर दिया जाएगा. निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

बता दें कि शिक्षक पिछले काफी समय से पदोन्नति की राह ताक रहे थे. मामला कोर्ट में विचारधीन होने के चलते पिछले दो सालों से पदोन्नतियां नहीं हो पा रही थी. विवाद सुलझ जाने के बाद शिक्षक लगातार सरकार पर इसके लिए दबाव बना रहे थे.

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था

शिक्षक संगठनों ने इसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव शिक्षा से लेकर निदेशक को ज्ञापन सौंपा था. पदोन्नतियों में हुई देरी के चलते शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था. मुख्यमंत्री के शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे कि पंचायती राज चुनावों को लेकर लगने वाली आचार संहिता से पहले प्रमोशन की इस फाइल को क्लीयर करें. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद विभाग ने इसकी सूची जारी कर दी है.

दो सालों से पद्दोन्नतियों का यह मामला लंबित था

पीजीटी एसोसिएशन के अध्यक्ष चितरंजन काल्टानर ने कहा कि पिछले दो सालों से पद्दोन्नतियों का यह मामला लंबित पड़ा हुआ था. इस मामले को शिक्षा मंत्री, सचिव शिक्षा और निदेशक के समक्ष उठाया गया था. पद्दोन्नति सूची जारी करने के लिए एसोसिएशन समस्त शिक्षकों की तरफ से उनका आभार व्यक्त करती है.

शिमला: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पदोन्नतियों की राह ताक रहे 269 टीजीटी और लेक्चरर को सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दे दिया है. सरकार ने इन्हें पदोन्नत कर मुख्य अध्यापक बनाया है. पदोन्नति के साथ इन्हें नए स्थानों पर तैनाती दी है.

पदोन्नति के साथ ही शिक्षकों को 31 दिसंबर तक नए पदों पर ज्वाइन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं और यदि तय समय पर ज्वाइनिंग नहीं करते तो इनकी पदोन्नति को विड्रो कर दिया जाएगा. निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

बता दें कि शिक्षक पिछले काफी समय से पदोन्नति की राह ताक रहे थे. मामला कोर्ट में विचारधीन होने के चलते पिछले दो सालों से पदोन्नतियां नहीं हो पा रही थी. विवाद सुलझ जाने के बाद शिक्षक लगातार सरकार पर इसके लिए दबाव बना रहे थे.

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था

शिक्षक संगठनों ने इसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव शिक्षा से लेकर निदेशक को ज्ञापन सौंपा था. पदोन्नतियों में हुई देरी के चलते शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था. मुख्यमंत्री के शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे कि पंचायती राज चुनावों को लेकर लगने वाली आचार संहिता से पहले प्रमोशन की इस फाइल को क्लीयर करें. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद विभाग ने इसकी सूची जारी कर दी है.

दो सालों से पद्दोन्नतियों का यह मामला लंबित था

पीजीटी एसोसिएशन के अध्यक्ष चितरंजन काल्टानर ने कहा कि पिछले दो सालों से पद्दोन्नतियों का यह मामला लंबित पड़ा हुआ था. इस मामले को शिक्षा मंत्री, सचिव शिक्षा और निदेशक के समक्ष उठाया गया था. पद्दोन्नति सूची जारी करने के लिए एसोसिएशन समस्त शिक्षकों की तरफ से उनका आभार व्यक्त करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.