रामपुर: उपमंडल के कई ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा लगाए गए बिजली ट्रांसफार्मरों में फेंसिंग का कोई प्रावधान नहीं है. आलम ये है कि कई बार जानवर इन खुले ट्रांसफार्मरों की चपेट में आ चुके हैं. खुले स्विच बोर्ड से शरारती तत्व भी छेड़खानी करते हैं, लेकिन विभाग द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है. लोगों की शिकायत है कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में ही ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिनकी फेंसिंग नहीं की गई है.
![rampur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3799971_los.png)
विभाग की ये लापरवाही कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. स्थानीय लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के खुले ट्रांसफारर्मरों की वजह से खेतों में काम करना भी खतरे से खाली नहीं है.
ग्रामीणों ने विभाग से फेंसिंग करने की मांग उठाई है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग की जानी चाहिए, ताकि पशुओं व खेतों में कार्य करने वाले लोगों का इसकी चपेट में आने का खतरा न हो.
मामले में अधिशासी अभियांता वरूण शर्मा का कहना है कि जल्द ही संवेदनशील ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग की जाएगी. फेंसिंग के लिए हमारे पास अलग से बजट का कोई प्रावधान नहीं होता, लेकिन फिर भी लोगों की समस्या को मद्देनजर रखते हुए विभाग द्वारा फेंसिंग की जाएगी.