शिमला: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को दोबारा शिमला पहुंच गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा सुबह करीब पौने दस बजे अपने बेटे के साथ शिमला पहुंची. यहां से वह सीधे अपने निजी आवास छराबड़ा चली गई.
जानकारी के मुताबिक रेहान वाड्रा का 29 अगस्त को जन्मदिन है और प्रियंका वाड्रा अपने बेटे का जन्मदिन मनाने फिर से शिमला पहुंची हुई हैं. बात दें कि इससे पहले 15 अगस्त को वह शिमला आई थी. 20 अगस्त तक उनका शिमला में रहने का कार्यक्रम था. उन्होंने इस दौरान प्रशासन से कुछ और दिन रूकने की अनुमति मांगी थी. प्रियंका वाड्रा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में हिस्सा लेने के लिए वापिस दिल्ली लौटना पड़ा था. वहीं, अब दोबारा शिमला पहुंची हैं और एक सप्ताह तक शिमला के छराबड़ा अपने निजी निवास में ही रहेंगी.
प्रियंका गांधी वाड्रा का शिमला से करीब 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में आशियाना है. राष्ट्रपति निवास रिट्रीट वाले रास्ते में ही यह स्थान पड़ता है. प्रियंका ने अपना घर पहाड़ी शैली में बनाया हुआ है. घर बन जाने के बाद इसकी छत्त को तोड़कर नए सिरे से पूरी पहाड़ी शैली में बनाया गया था. प्रियंका साल में दो से तीन बार परिवार के साथ छुट्टियां मनाने यहां पर आती हैं.
पढ़ें: PM मोदी 29 सितंबर को आएंगे हिमाचल, अटल रोहतांग टनल का करेंगे उद्घाटन