शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन कर दिया है. देश की सबसे लंबी सुरंग से पूरे वर्ष लाहौल घाटी का सम्पर्क पूरे प्रदेश से बना रहेगा, जिससे लाहौल के किसानों बागबानों को लाभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिब्बन काटकर अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण किया.
भाजपा नेत्री डेजी ठाकुर ने बताया कि आज का दिन पूरे प्रदेश के लिये ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज बहुत महत्वपूर्ण कार्य हुआ है. आज अटल रोहतांग टनल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने कहा की जो सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा आज वो पूरा हुआ.ये दिन हमारे लिए खुशी का दिन है, क्योंकि जिस टनल का शिलान्यास प्रधानमंत्री अटल ने किया था उसका लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी ने किया.
इस टनल से सबसे ज्यादा फायदा लाहौल स्पीति के लोगों को होगा. इससे यहां के लोगो की आर्थिक मजबूत होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं, भाजपा नेता संजीव ने कहा कि आज का दिन पूरे राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि हमारा इलाका 6 महीने बर्फ से ढका रहता था आज इसे लाइफ लाइन मिल चुकी है ये पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. पूरे वर्ष लाहौल घाटी का सम्पर्क पूरे प्रदेश से बना रहेगा. जिससे लाहौल के किसानों बागबानों को लाभ होगा.
भाजपा नेता नरेश ने कहा कि आज हिमाचल के लिये खुशी का दिन है. उन्होंने कहा कि इस टनल की खास बात यह है कि इसके अंदर एक ओर अल्टरनेट टनल है जिसका फायदा यह है कि अगर टनल में जाम या कोई घटना होती है तो उस टनल से उन्हें बाहर निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस टनल के निर्माण से न केवल हिमाचल के लाहौल निवासियों को बल्कि नए बने केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख को भी लाभ होगा.