शिमला: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने (Pensioners Welfare Association) पेंशनर्स की मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संगठन ने सरकार से जेसीसी की बैठक बुलाकर पेंशनर्स की मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की है. वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पेंशनर्स के लिए 2.57 के बजाए 2.59 का फेक्टर लगाया जाए.
उन्होंने मांग की है कि 1-1-16 के बाद रिटायर हुए पेंशनर्स को एरियर्स व अन्य देनदारियां दी जाना चाहिए. 2016 के पहले सेवानिवृत हुए पेंशनर्स को बढ़ी हुई पेंशन को एकमुश्त दिया जाए. इसके अलावा पेंशन भत्ता पुरानी पेंशन के आधार पर दिया जा रहा. प्रदेश में छठवां वेतन आयोग लागू हो गया है.उन्होंने भत्ते को बढ़ी हुई पेंशन के आधार पर देने की मांग की. उन्होंने कहा कि पेंशनरों की लंबे समय से चली आ रही है मांंगों को अनदेखा किया जा रहा है.
सरकार पेंशनरों की मेडिकल भत्ते की भी समस्या दूर करना चाहिए. वृद्ध लोगों को आंखों की समस्या होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकार ने 65,00 का ही प्रावधान रखा. इसे बढ़ाकर 15 से20 हजार रुपए किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्द उनकी मांगों को नहीं माना तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :Himachal Weather Update: 3 और 4 मई को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, येलो अलर्ट जारी