शिमला: हिमाचल में नगर निकाय और नगर परिषद में अध्यक्ष को लेकर बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे के खेमे में सेंधमारी करने में जुटे हैं. नारकंडा सहित कई हिस्सों में बीजेपी में कांग्रेस समर्थक पार्षद शामिल हो गए हैं. वहीं, कांग्रेस इस पर भड़क गई है और बीजेपी पर जनमत चुराने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जनमत स्वीकार करने और जनमत को जबरन न हथियाने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद नालागढ़, बद्दी व नारकंडा ने जो खेल खेला है उसकी किमत उन्हें चुकानी पड़ेगी. कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी.
'भाजपा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का घर तक नहीं बचा पाई'
कुलदीप राठौर ने राजीव भवन में पत्रकारों के साथ बातचीत के भाजपा के नगर निकाय में पंचायती राज संस्थाओं में अपनी जीत के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि भाजपा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का घर तक नहीं बचा पाई. उन्होंने कहा कि इसी तरह मंडी में सांसद अपने बड़े भाई को नहीं जिता पाए.
हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अपनी पार्टी को नहीं जीता पाए. ऐसे में भाजपा की सरकार पर अपनी जीत के आंकड़े ओर अपनी लोकप्रियता को कैसे आंक रही है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में और बिलासपुर के नैना देवी में जीत का परचम लहराया है और यह सिलसिला आगे जिला परिषद व बीडीसी में भी जारी रहेगा.
'चोर दरवाजे से जीते हुए पार्षदों व अन्य लोगों को प्रलोभन दे रही भाजपा'
राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चोर दरवाजे से जीते हुए पार्षदों व अन्य लोगों को प्रलोभन देकर उन्हें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर बिठा रही है.. उन्होंने कहा कि यह सब ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला प्रदेश की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया और अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है.