ETV Bharat / state

भाजपा सरकार ने कर्मचारियों का मानदेय 50 से 300 फीसदी तक बढ़ायाः मोहित सूद - भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मोहित सूद

शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस में मोहित सूद ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जहां कर्मचारियों को पाई-पाई को तरसाया, वहीं भाजपा सरकार ने मानदेय बढ़ोतरी कर इस वर्ग को राहत दी है. (Mohit Sood in Shimla)

Mohit Sood in Shimla
मोहित सूद
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 8:12 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मोहित सूद ने जयराम सरकार को गरीबों की हितैषी करार दिया है. शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस में मोहित सूद ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जहां कर्मचारियों को पाई-पाई को तरसाया, वहीं भाजपा सरकार ने मानदेय बढ़ोतरी कर इस वर्ग को राहत दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विभिन्न सरकारी योजनाओं में कार्यरत कर्मियों का मानदेय 50 प्रतिशत से 300 फीसदी तक तक बढ़ाया हैं. यह भाजपा सरकार की निती और नियत की स्पष्टता को दर्शाता हैं. (Mohit Sood in Shimla)

मोहित सूद ने भाजपा और पूर्व की सरकारों के दौरान मिलने वाले मानदेय का तुलनात्मक बयौरा भी मीडिया के समक्ष रखा. उन्होंने बताया पूर्व सरकार के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रुपये था जो वर्तमान सरकार ने बढ़ा कर 9 हजार रुपये किया हैं. यह वृद्धि 100 प्रतिशत हैं. मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्व में 3 हजार रुपये प्राप्त करते थे, वर्तमान में 6100 रुपये ले रहे हैं. आंगनबाड़ी सहायिका पूर्व में 2100 रूपये और वर्तमान में 4700 रुपये प्राप्त कर रही हैं, यह वृद्धि 50 फीसदी से अधिक हैं. आशा कार्यकर्ता पूर्व में 1 हजार रुपये और वर्तमान में 4700 रुपये मानदेय ले रहे हैं. यह वृद्धि 300 फीसदी से अधिक है. इसी तरह सिलाई अध्यापिकाएं पूर्व में 6300 रुपये और वर्तमान में 7950 रुपये प्राप्त कर रही हैं, मिड-डे-मील वर्करस पूर्व में 2 हजार रुपये और वर्तमान में 3500 रुपये प्राप्त कर रहे हैं.

मोहित सूद ने कहा कि जलवाहक (शिक्षा विभाग) पूर्व में 2 हजार रुपये और वर्तमान में 3900 रुपये, पैरा फिटर /पंप ऑपरेटर पूर्व में 3000 रुपये और वर्तमान में 5500 रुपये, आउटसोर्स कर्मी पूर्व में 6300 रुपये और वर्तमान में 10500, पंचायत चौकीदार पूर्व में 4150 रुपये और वर्तमान में 6500 रुपये, राजस्व चौकीदार पूर्व में 3 हजार रुपये और वर्तमान में 5 हजार रुपये, राजस्व लबंरदार पूर्व में 1500 रुपये और वर्तमान में 3200 रुपये, जल रक्षक पूर्व में 2800 रुपये और वर्तमान में 3500 रुपये, एम टीडबल्यु (जल शक्ति) पूर्व में 3 हजार रूपये और वर्तमान में 3900 प्राप्त कर रहें है. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि भाजपा गरीब के करीब सरकार है और आगे भी रहेगी.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की मंडी रैली पूरी तरह रही फ्लॉप: अजय राणा

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मोहित सूद ने जयराम सरकार को गरीबों की हितैषी करार दिया है. शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस में मोहित सूद ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जहां कर्मचारियों को पाई-पाई को तरसाया, वहीं भाजपा सरकार ने मानदेय बढ़ोतरी कर इस वर्ग को राहत दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विभिन्न सरकारी योजनाओं में कार्यरत कर्मियों का मानदेय 50 प्रतिशत से 300 फीसदी तक तक बढ़ाया हैं. यह भाजपा सरकार की निती और नियत की स्पष्टता को दर्शाता हैं. (Mohit Sood in Shimla)

मोहित सूद ने भाजपा और पूर्व की सरकारों के दौरान मिलने वाले मानदेय का तुलनात्मक बयौरा भी मीडिया के समक्ष रखा. उन्होंने बताया पूर्व सरकार के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रुपये था जो वर्तमान सरकार ने बढ़ा कर 9 हजार रुपये किया हैं. यह वृद्धि 100 प्रतिशत हैं. मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्व में 3 हजार रुपये प्राप्त करते थे, वर्तमान में 6100 रुपये ले रहे हैं. आंगनबाड़ी सहायिका पूर्व में 2100 रूपये और वर्तमान में 4700 रुपये प्राप्त कर रही हैं, यह वृद्धि 50 फीसदी से अधिक हैं. आशा कार्यकर्ता पूर्व में 1 हजार रुपये और वर्तमान में 4700 रुपये मानदेय ले रहे हैं. यह वृद्धि 300 फीसदी से अधिक है. इसी तरह सिलाई अध्यापिकाएं पूर्व में 6300 रुपये और वर्तमान में 7950 रुपये प्राप्त कर रही हैं, मिड-डे-मील वर्करस पूर्व में 2 हजार रुपये और वर्तमान में 3500 रुपये प्राप्त कर रहे हैं.

मोहित सूद ने कहा कि जलवाहक (शिक्षा विभाग) पूर्व में 2 हजार रुपये और वर्तमान में 3900 रुपये, पैरा फिटर /पंप ऑपरेटर पूर्व में 3000 रुपये और वर्तमान में 5500 रुपये, आउटसोर्स कर्मी पूर्व में 6300 रुपये और वर्तमान में 10500, पंचायत चौकीदार पूर्व में 4150 रुपये और वर्तमान में 6500 रुपये, राजस्व चौकीदार पूर्व में 3 हजार रुपये और वर्तमान में 5 हजार रुपये, राजस्व लबंरदार पूर्व में 1500 रुपये और वर्तमान में 3200 रुपये, जल रक्षक पूर्व में 2800 रुपये और वर्तमान में 3500 रुपये, एम टीडबल्यु (जल शक्ति) पूर्व में 3 हजार रूपये और वर्तमान में 3900 प्राप्त कर रहें है. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि भाजपा गरीब के करीब सरकार है और आगे भी रहेगी.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की मंडी रैली पूरी तरह रही फ्लॉप: अजय राणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.