ETV Bharat / state

प्रदेश के विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का बढ़ाया जाएगा दायरा, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात - Himachal latest news

हिमाचल प्रदेश के बच्चों को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा देने की कवादय तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने बताया ज्यादा विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी,जिससे अधिक बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके.

प्रदेश
प्रदेश
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:32 PM IST

शिमला: प्रदेश के और विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं (pre-primary classes)शुरू की जाएंगी. और इसके अन्तर्गत बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

प्रदेश सचिवालय (state secretariat) में बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में लगभग 25 हजार 165 शिक्षक कार्यरत हैं और कोविड महामारी के समय शिक्षकों ने हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान की. प्रदेश सरकार (state government) शिक्षकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षकों को समय-समय पर विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए गए.

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसलिए प्राथमिक अध्यापकों ने हर घर पाठशाला कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत प्राथमिक क्लस्टर यथावत रखे जाएंगे और उन्हें अधिक सुदृढ़ किया जाएगा. प्रदेश में नई शिक्षा नीति (new education policy) को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विचार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विद्यालयों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए शीघ्र बहुउद्देशीय कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी. शिक्षा सचिव राजीव शर्मा, निदेशक प्राथमिक शिक्षा पंकज ललित, संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज ठाकुर, महामंत्री अशोक कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य अध्यापक बैठक में उपस्थित थे.

शिमला: प्रदेश के और विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं (pre-primary classes)शुरू की जाएंगी. और इसके अन्तर्गत बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

प्रदेश सचिवालय (state secretariat) में बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में लगभग 25 हजार 165 शिक्षक कार्यरत हैं और कोविड महामारी के समय शिक्षकों ने हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान की. प्रदेश सरकार (state government) शिक्षकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षकों को समय-समय पर विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए गए.

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसलिए प्राथमिक अध्यापकों ने हर घर पाठशाला कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत प्राथमिक क्लस्टर यथावत रखे जाएंगे और उन्हें अधिक सुदृढ़ किया जाएगा. प्रदेश में नई शिक्षा नीति (new education policy) को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विचार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विद्यालयों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए शीघ्र बहुउद्देशीय कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी. शिक्षा सचिव राजीव शर्मा, निदेशक प्राथमिक शिक्षा पंकज ललित, संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज ठाकुर, महामंत्री अशोक कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य अध्यापक बैठक में उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:क्रांतिकारियों के साथी और साहित्य के शिखर पुरुष श्रीनिवास श्रीकांत का देहांत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.