ETV Bharat / state

मां हाटकोटी मंदिर में दिखी भक्तों की चहल-पहल, पहले नवरात्रि के दिन प्रतिभा सिंह ने भी किए दर्शन - himachal pradesh hindi news

शरद नवरात्रि के पहले दिन हाटकोटी मंदिर में काफी चहल पहल देखने को मिली. पहले नवरात्रि में श्रद्धालुओं का आना जाना सवेरे सुबह छः बजे से शुरू हो चुका था. श्रदालुओं की भीड़ में पूर्व सांसद एंवम पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रानी प्रतिभा सिंह भी थी. प्रतिभा रानी सवेरे छः बजे मां के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंच गई थी.

Pratibha Singh visited Maa Hatkoti temple
फोटो.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:55 PM IST

रोहड़ू: कोविड-19 के चलते शरद नवरात्रि के पहले दिन हाटकोटी मंदिर में काफी चहल पहल देखने को मिली. पहले नवरात्रि में श्रद्धालुओं का आना जाना सवेरे सुबह छः बजे से शुरू हो चुका था.

भले ही भक्तों की इतनी ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली पर आने जाने का तांता लगातार लगा हुआ है. श्रदालुओं की भीड़ में पूर्व सांसद एंवम पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रानी प्रतिभा सिंह भी थी. रानी प्रतिभा सवेरे छः बजे मां के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंच गई थी.

उन्होंने जहां इस दौरान मां से कोविड महामारी से निजात पाने के लिए प्रर्थना की वहीं, लोगों से कोविड वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए के लिए बनाए गए नियमों की पालना का आग्रह किया है. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने मां के मंदिर की शिखा पर कई मीटर लंबी ध्वजा चढ़ाई.

काफी समय बाद खुले मंदिरों के कवाड़ व नवरात्रों के दौरान वैश्विक महामारी कोविड, किसी तरह अपने प्रसार क्षेत्र में न कर सके इसके लिए प्रशासन पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. जहां मंदिर में प्रसाद आदि चढ़ाने की पूरी तरह से मनाही है वहीं, सेनिटाईजेशन के लिए पूरे इंतजाम कर रखे हैं.

हाटकोटी मंदिंर के भंडारी व मुख्य पुजारी भवानी दत्त शर्मा ने कहा कि भक्तों की संख्या काफी कम है. भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर मे सभी तरह के इन्तजाम हैं. पूर्व सांसद व पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रानी प्रतिभा सिह ने लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा करोना वैश्विक महामारी लेकर बनाए गएल नियमों की पालना करें व मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे.

रोहड़ू: कोविड-19 के चलते शरद नवरात्रि के पहले दिन हाटकोटी मंदिर में काफी चहल पहल देखने को मिली. पहले नवरात्रि में श्रद्धालुओं का आना जाना सवेरे सुबह छः बजे से शुरू हो चुका था.

भले ही भक्तों की इतनी ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली पर आने जाने का तांता लगातार लगा हुआ है. श्रदालुओं की भीड़ में पूर्व सांसद एंवम पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रानी प्रतिभा सिंह भी थी. रानी प्रतिभा सवेरे छः बजे मां के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंच गई थी.

उन्होंने जहां इस दौरान मां से कोविड महामारी से निजात पाने के लिए प्रर्थना की वहीं, लोगों से कोविड वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए के लिए बनाए गए नियमों की पालना का आग्रह किया है. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने मां के मंदिर की शिखा पर कई मीटर लंबी ध्वजा चढ़ाई.

काफी समय बाद खुले मंदिरों के कवाड़ व नवरात्रों के दौरान वैश्विक महामारी कोविड, किसी तरह अपने प्रसार क्षेत्र में न कर सके इसके लिए प्रशासन पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. जहां मंदिर में प्रसाद आदि चढ़ाने की पूरी तरह से मनाही है वहीं, सेनिटाईजेशन के लिए पूरे इंतजाम कर रखे हैं.

हाटकोटी मंदिंर के भंडारी व मुख्य पुजारी भवानी दत्त शर्मा ने कहा कि भक्तों की संख्या काफी कम है. भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर मे सभी तरह के इन्तजाम हैं. पूर्व सांसद व पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रानी प्रतिभा सिह ने लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा करोना वैश्विक महामारी लेकर बनाए गएल नियमों की पालना करें व मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.