ETV Bharat / state

CWC Meeting in Hyderabad: हैदराबाद में पीएम मोदी पर बरसीं प्रतिभा सिंह, संसद ध्वजारोहण पर उठाए सवाल, हिमाचल आपदा को लेकर साधा निशाना - हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

16 सितंबर को हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी शामिल हुईं. प्रतिभा सिंह ने इस दौरान हिमाचल आपदा का मुद्दा उठाया और पीएम मोदी पर संसद पर ध्वजारोहण और जी 20 को लेकर जमकर तंज कसा. (Pratibha Singh in CWC Meeting in Hyderabad) (Pratibha Singh on PM Narendra Modi)

Himachal Congress State President Pratibha Singh
हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 1:21 PM IST

हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह

शिमला: तेलंगाना के हैदराबाद में शनिवार, 16 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. कांग्रेस कार्यसमिति की यह पहली बैठक थी. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी शामिल हुईं. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने हिमाचल में आई आपदा का भी जिक्र किया और केंद्र के प्रति रोष व्यक्त किया.

शुभकामनाओं के साथ तंज: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही साथ प्रतिभा सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नई संसद पर झंडा फहराने के लिए आज का दिन चुना. जबकि इस समय सभी पार्टियां अपने-अपने काम से व्यस्त हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि ये ध्वजारोहण संसद के सत्र के समय होता, जब सभी पार्टियों के सांसद वहां मौजूद होते तो ज्यादा बेहतर रहता. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझ कर आज का दिन चुना, जब ध्वजारोहण के समय सिर्फ भाजपा के लोग ही मौजूद हैं.

'जी20 में हिमाचल के लिए बात करने गए सीएम': जी20 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि वो वहां सिर्फ हिमाचल के लिए बात करने गए थे. हालांकि उन्हें इसका मौका नहीं मिला, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ व्यस्त रहे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार भी हिमाचल की मदद को लेकर या इससे संबंधित कोई भी आश्वासन तक नहीं दिया. जिससे हिमाचल के लोगों को काफी निराशा हुई है.

आपदा पर पीएम को घेरा: प्रतिभा सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावों के दौरान वो हमेशा कहते रहे कि हिमाचल मेरा दूसरा घर है, लेकिन आज जब हिमाचल प्रदेश को उनकी जरूरत है तो वो उसे बिल्कुल भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई आपदा में करीब 10 से 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. हजारों घर त्रासदी में तबाह हो गए हैं. हजारों परिवार बेघर हो गए हैं और प्रदेश सरकार उनके पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इतने बड़े नुकसान के लिए उन्हें केंद्र की मदद चाहिए जो कि केंद्र ने अभी तक नहीं की है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि पिछले सत्र के दौरान मणिपुर हिंसा मुद्दे के कारण वो हिमाचल का पक्ष सही से नहीं रख पाई, लेकिन इस सत्र के दौरान वह अवश्य हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी सदन में सबके समक्ष रखेंगी.

ये भी पढ़ें: Flag Hoisting In New Parliament : उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन पर फहराया तिरंगा, खड़गे नहीं हुए शामिल, बताई ये वजह

ये भी पढ़ें: CWC meeting in Hyderabad: विपक्षी INDIA गुट के एकजुट होने से प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा परेशान : सीडब्ल्यूसी

हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह

शिमला: तेलंगाना के हैदराबाद में शनिवार, 16 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. कांग्रेस कार्यसमिति की यह पहली बैठक थी. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी शामिल हुईं. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने हिमाचल में आई आपदा का भी जिक्र किया और केंद्र के प्रति रोष व्यक्त किया.

शुभकामनाओं के साथ तंज: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही साथ प्रतिभा सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नई संसद पर झंडा फहराने के लिए आज का दिन चुना. जबकि इस समय सभी पार्टियां अपने-अपने काम से व्यस्त हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि ये ध्वजारोहण संसद के सत्र के समय होता, जब सभी पार्टियों के सांसद वहां मौजूद होते तो ज्यादा बेहतर रहता. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझ कर आज का दिन चुना, जब ध्वजारोहण के समय सिर्फ भाजपा के लोग ही मौजूद हैं.

'जी20 में हिमाचल के लिए बात करने गए सीएम': जी20 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि वो वहां सिर्फ हिमाचल के लिए बात करने गए थे. हालांकि उन्हें इसका मौका नहीं मिला, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ व्यस्त रहे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार भी हिमाचल की मदद को लेकर या इससे संबंधित कोई भी आश्वासन तक नहीं दिया. जिससे हिमाचल के लोगों को काफी निराशा हुई है.

आपदा पर पीएम को घेरा: प्रतिभा सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावों के दौरान वो हमेशा कहते रहे कि हिमाचल मेरा दूसरा घर है, लेकिन आज जब हिमाचल प्रदेश को उनकी जरूरत है तो वो उसे बिल्कुल भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई आपदा में करीब 10 से 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. हजारों घर त्रासदी में तबाह हो गए हैं. हजारों परिवार बेघर हो गए हैं और प्रदेश सरकार उनके पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इतने बड़े नुकसान के लिए उन्हें केंद्र की मदद चाहिए जो कि केंद्र ने अभी तक नहीं की है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि पिछले सत्र के दौरान मणिपुर हिंसा मुद्दे के कारण वो हिमाचल का पक्ष सही से नहीं रख पाई, लेकिन इस सत्र के दौरान वह अवश्य हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी सदन में सबके समक्ष रखेंगी.

ये भी पढ़ें: Flag Hoisting In New Parliament : उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन पर फहराया तिरंगा, खड़गे नहीं हुए शामिल, बताई ये वजह

ये भी पढ़ें: CWC meeting in Hyderabad: विपक्षी INDIA गुट के एकजुट होने से प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा परेशान : सीडब्ल्यूसी

Last Updated : Sep 17, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.