ETV Bharat / state

मोदी ने जुमलों से लोगों को ठगा है, हर क्षेत्र में अडानी को आगे रखा जा रहा, देश को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें: प्रतिभा सिंह - Pratibha Singh

शिमला में भारत जोड़ों यात्रा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने जुमलों से लोगों को धोखा दिया है. आज हर क्षेत्र में अडानी को आगे बढ़ाया जा रहा है. देश की जनता को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें है. सभी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. पढ़िए पूरी खबर...(Pratibha Singh on PM Modi) (India Alliance) (Pratibha Singh on Adani)

Pratibha Singh
प्रतिभा सिंह
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 7:35 AM IST

प्रतिभा सिंह का मोदी सरकार पर हमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा मोदी अपने जुमलों से लोगों को धोखा देते हैं. पीएम मोदी ने जनता से जो वादा किए, वो पूरे नहीं हुए. ऐसे में लोग आज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि सभी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. इसका उद्देश्य न केवल भाजपा के खिलाफ राजनीतिक ताकतों को एकजुट करना है, बल्कि देश को भी एकजुट करना है.

'मोदी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए': इंडिया गठबंधन पर प्रतिभा सिंह ने कहा इसमें 23 से 24 पार्टियां शामिल हैं. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से सभी पार्टियां वाकिफ हो गई हैं. उनको लगता है कि केंद्र सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है, फिर चाहे विदेश से कालाधन लाने की बात हो या बेरोजगारी का मुद्दा है. मोदी सरकार के वादे जुमले ही साबित हुए हैं. मोदी सरकार ने लोगों के हित्तों से खिलवाड़ किया है. यही वजह है कि सभी पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है.

'देश को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें': प्रतिभा सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा देश आज गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही हैं. संवैधानिक संस्थाओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा हैं. उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट होकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का आग्रह करते हुए कहा कि देश को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें है, जिन्हें उन्हें हर हाल में पूरा करना है.

'मोदी सरकार ने जल्दबाजी में बुलाया विशेष सत्र': इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले को गलत तरीके से पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता पढ़ी-लिखी हैं और वह भली भातिं जानती हैं कि विपक्षी पार्टियों ने गंठबंधन का नाम इंडिया क्यों रखा है. प्रतिभा सिंह ने कहा मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र जल्दबाजी में बुलाया है. संसद सत्र बुलाने की उड़ती-उड़ती खबर मिली है. इस सत्र को करवाने की मोदी सरकार की मंशा क्या है? इसकी कोई जानकारी नहीं है. केंद्र सरकार ने इसका एजेंडा जाहिर नहीं किया है. जब इस बारे में डिटेल केंद्र सरकार देगी, तभी इसके एजेंडे का पता चलेगा.

'हर क्षेत्र में अडानी को आगे रखा जा रहा': प्रियंका गांधी के अडानी पर बागवानों के शोषण संबधी बयान पर प्रतिभा सिंह ने कहा यह सही है. उन्होंने कहा कि प्रियंका से पहले राहुल गांधी भी अडानी के मुद्दे को लेकर बोलते रहे हैं. राहुल गांधी ने संसद में अडानी के मुद्दे को उठाया. प्रतिभा ने कहा आज हर क्षेत्र में अडानी को आगे रखा जा रहा है, अडानी को लाभ देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा योजनाएं बनाई जा रही है. राहुल ने पीएम मोदी से संसद में जवाब भी मांगा, लेकिन पीएम मोदी ने इस पर कोई भी जवाब नहीं दिया.

भारत जोड़ों यात्रा की पहली वर्षगांठ: बता दें कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सम्मेलन आयोजित किए गए. शिमला में भी पार्टी मुख्यालय में सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख किया. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने, विभाजनकारी राजनीति व राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बीते साल 7 सितंबर 2022 को देश में भारत जोड़ो यात्रा को शुरू किया था. उन्होंने इस दौरान 4080 किलोमीटर, 12 राज्यों, 2 केंद्र शासित राज्यों, देश के 75 जिलों व 76 लोकसभा क्षेत्रों से होकर 130 दिनों तक यह पदयात्रा की.

वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कांग्रेस का अपना इतिहास है. कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्र की एकता व अखंडता को कायम रखने के लिए कुर्बानियां दी है. आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. धर्म, जाति और क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को आपस मे लड़ाया जा रहा है. ऐसे समय में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कदम रहा है. उन्होंने कहा कि हम सब को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Adani को लेकर हिमाचल की सियासत गरम, प्रियंका के सवाल पर बरागटा का पलटवार, बोले- घड़ियाली आंसू न बहाएं, बागवानों के प्रति आपकी सरकार की जवाबदेही'

प्रतिभा सिंह का मोदी सरकार पर हमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा मोदी अपने जुमलों से लोगों को धोखा देते हैं. पीएम मोदी ने जनता से जो वादा किए, वो पूरे नहीं हुए. ऐसे में लोग आज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि सभी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. इसका उद्देश्य न केवल भाजपा के खिलाफ राजनीतिक ताकतों को एकजुट करना है, बल्कि देश को भी एकजुट करना है.

'मोदी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए': इंडिया गठबंधन पर प्रतिभा सिंह ने कहा इसमें 23 से 24 पार्टियां शामिल हैं. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से सभी पार्टियां वाकिफ हो गई हैं. उनको लगता है कि केंद्र सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है, फिर चाहे विदेश से कालाधन लाने की बात हो या बेरोजगारी का मुद्दा है. मोदी सरकार के वादे जुमले ही साबित हुए हैं. मोदी सरकार ने लोगों के हित्तों से खिलवाड़ किया है. यही वजह है कि सभी पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है.

'देश को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें': प्रतिभा सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा देश आज गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही हैं. संवैधानिक संस्थाओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा हैं. उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट होकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का आग्रह करते हुए कहा कि देश को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें है, जिन्हें उन्हें हर हाल में पूरा करना है.

'मोदी सरकार ने जल्दबाजी में बुलाया विशेष सत्र': इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले को गलत तरीके से पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता पढ़ी-लिखी हैं और वह भली भातिं जानती हैं कि विपक्षी पार्टियों ने गंठबंधन का नाम इंडिया क्यों रखा है. प्रतिभा सिंह ने कहा मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र जल्दबाजी में बुलाया है. संसद सत्र बुलाने की उड़ती-उड़ती खबर मिली है. इस सत्र को करवाने की मोदी सरकार की मंशा क्या है? इसकी कोई जानकारी नहीं है. केंद्र सरकार ने इसका एजेंडा जाहिर नहीं किया है. जब इस बारे में डिटेल केंद्र सरकार देगी, तभी इसके एजेंडे का पता चलेगा.

'हर क्षेत्र में अडानी को आगे रखा जा रहा': प्रियंका गांधी के अडानी पर बागवानों के शोषण संबधी बयान पर प्रतिभा सिंह ने कहा यह सही है. उन्होंने कहा कि प्रियंका से पहले राहुल गांधी भी अडानी के मुद्दे को लेकर बोलते रहे हैं. राहुल गांधी ने संसद में अडानी के मुद्दे को उठाया. प्रतिभा ने कहा आज हर क्षेत्र में अडानी को आगे रखा जा रहा है, अडानी को लाभ देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा योजनाएं बनाई जा रही है. राहुल ने पीएम मोदी से संसद में जवाब भी मांगा, लेकिन पीएम मोदी ने इस पर कोई भी जवाब नहीं दिया.

भारत जोड़ों यात्रा की पहली वर्षगांठ: बता दें कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सम्मेलन आयोजित किए गए. शिमला में भी पार्टी मुख्यालय में सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख किया. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने, विभाजनकारी राजनीति व राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बीते साल 7 सितंबर 2022 को देश में भारत जोड़ो यात्रा को शुरू किया था. उन्होंने इस दौरान 4080 किलोमीटर, 12 राज्यों, 2 केंद्र शासित राज्यों, देश के 75 जिलों व 76 लोकसभा क्षेत्रों से होकर 130 दिनों तक यह पदयात्रा की.

वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कांग्रेस का अपना इतिहास है. कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्र की एकता व अखंडता को कायम रखने के लिए कुर्बानियां दी है. आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. धर्म, जाति और क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को आपस मे लड़ाया जा रहा है. ऐसे समय में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कदम रहा है. उन्होंने कहा कि हम सब को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Adani को लेकर हिमाचल की सियासत गरम, प्रियंका के सवाल पर बरागटा का पलटवार, बोले- घड़ियाली आंसू न बहाएं, बागवानों के प्रति आपकी सरकार की जवाबदेही'

Last Updated : Sep 8, 2023, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.