शिमला: हिमाचल सरकार ने हिमाचल न्यायिक सेवा के अधिकारी निशांत वर्मा को अतिरिक्त सचिव विधि लगाया है. निशांत वर्मा अभी तक जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण किन्नौर, रिकांगपिओं में तैनात हैं. नए आदेशों के बाद अब वह हिमाचल सरकार में अतिरिक्त सचिव विधि के तौर पर सेवाएं देंगे. इसके साथ ही अतिरिक्त सचिव विधि के पद पर तैनात रमणीक शर्मा को डिप्टी डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी लगाया गया है.
सरकार ने पांच अधिकारियों को किया पदोन्नत: प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय सेवाएं के चार अधिकारियों को भी पदोन्नति दी है. इसके तहत वरिष्ठ निजी सचिव के पद पर के तैनात सतेंद्र कुमार और अलाउद्दीन मोहम्मद को विशेष निजी सचिव पदोन्नत किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने सब सटेंटिव निजी सचिव यांकी देवी को वरिष्ठ निजी सचिव पदोन्नत किया है. इसी तरह सब सटेंटिव निजी सचिव तुलसी राम को भी वरिष्ठ निजी सचिव के तौर पर पदोन्नति दी गई है. इसके अलावा सब सटेंटिव निजी सचिव के पद पर तैनात बीएस राणा को वरिष्ठ निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है. इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कल से बिजली 22 पैसे प्रति यूनिट महंगी, नियामक आयोग ने नए टैरिफ को दी मंजूरी
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 873 पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 11 दिन में आए 1000 मामले, सोलन DC और एमएस भी पॉजिटिव