शिमला: हिमाचल को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए 'पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ' अभियान शुरू किया गया है. शुक्रवार को अभियान का आगाज शिमला के रिज मैदान में हुआ. जानकारी के अनुसार, अभियान के तहत 20 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में खुले में फैंके गए पॉलिथिन को एकत्रित किया जाएगा. रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिरकत कर स्कूली बच्चों और लोगों को पॉलीथिन के प्रयोग न करने को लेकर शपथ दिलाई.
राज्यपाल ने रिज मैदान से 1200 प्रतिभागियों को शहर के14 जगहों के लिए हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अभियान में स्कूली छात्र, युवा केन्द्र के स्वयंसेवी, होम गार्ड, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के कर्मचारी शामिल हुए, जो शिमला शहर में अलग-अलग जगहों पर जा कर सफाई करेंगे. निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी डीसी राणा ने कहा कि ये अभियान पूरे प्रदेश में एक सप्ताह तक चलाया जाएगा, जिसमें सभी विभाग, सामुदायिक संस्थाएं, स्कूल-कॉलेज के छात्र भाग लेंगे. इस दौरान एकत्रित होने वाले प्लास्टिक से सड़कें बनाने, सीमेंट कंपनियों को ईंधन बनाने और रिफियूल बनाने के काम में लाया जाएगा.
शिमला शहर में शुक्रवार को 14 जगहों से पॉलीथिन इकट्ठा किया गया, जिसे लोक निर्माण विभाग को सड़क बनाने के लिए दिया जाएगा. वहीं, इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन से मानव शरीर को नुकसान पहुंचता है. वहीं, इससे पेड़-पौधे और पानी प्रदूषित होता है. आचार्य देवव्रत ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग सड़क निर्माण के साथ अन्य कामों में किया जा सकता है, जिससे पर्यवारण प्रदूषण भी कम होगा.